13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गरीब आदिवासियों का कर रहे धर्मांतरण’

Alirajpur News : धर्मांतरण को लेकर हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने लगाया आरोप, सासंद डामोर को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
‘गरीब आदिवासियों का कर रहे धर्मांतरण’

‘गरीब आदिवासियों का कर रहे धर्मांतरण’

आलीराजपुर. अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आलीराजपुर आए रतलाम-झाबुआ के सासंद गुमानसिंह डामोर को भाजपा जिला कार्यालय पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने क्षेत्र में इसाई मिशनरी द्वारा ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य के नाम पर चलाई जा रही अवैध बैठक में आदिवासी समाज के गरीब लोगों को वहां बुलाकर कर रहे धर्मांतरण और डॉन बॉस्को स्कूल में फीस के नाम पर डोनेशन का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में आलीराजपुर जिले मे संचालीत डॉन बास्को मिशनरी स्कूल द्वारा पालकों से अवैध डोनेशन की वसूली एवं कई गांवों में गरीब आदिवासी का ईसाई धर्मान्तरण संलिप्तता की जानकारी दी गई।
क्या है ज्ञापन में
ज्ञापन में बताया गया कि जिले अंतर्गत विगत कई वर्षो से डॉन बास्को मिशनरी विद्यालय संचालित है जो अपनी कई अवैध गतीविधियों से प्रसिद्ध है। विगत कुछ ही दिन पूर्व प्रशासन के अतिवर्षा के हाई अलर्ट होने के बाद भी प्रशासन के विरुद्ध अवैध पिकनिक स्कूल ट्रिप पर एक मासूम छात्र की नदी में डूबने से मृत्यु का केस हो चुका है तथा कुछ वर्ष पूर्व बिना जानकारी के विदेशी महिला कई वर्षों से डॉन बास्को स्कूल में निवासरत थी, जिसकी मृत्यु का केस भी हो चुका था। डॉन बास्को मिशनरी स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष समस्त पालकों से छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए डोनेशन की मांग की जाती है। इसके बाद छात्र को प्रवेश दिया जाता है। यह भी आरोप लगया कि प्रति एक छात्र के प्रवेश शुल्क के अलावा पालकों से हजारों रुपए के डोनेशन की मांग पर पालकों से पैसों की अवैध वसूली की जाती है। वहीं स्कूल परिसर में अवैध छात्रवास भी संचालित किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया, छात्रावास मे निवासरत छात्रों को धर्मांतरित किया जाता है, जिसकी जांच करवाकर स्कूल संस्था के खिलाफ अवैध वसूली एवं धर्मान्तरण बंद कराने की कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि आलीराजपुर जिले में रविवार एवं शुक्रवार को सेमलपाटी, आम्बुआ, जोबट, नानपुर, सोरवा, चांदपुर, मथवाड एैसे कई गांवों में ईसाई मिशनरी द्वारा बिना रोक-टोक के धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में जिला प्रशासन को हिन्दू युवा जनजाति संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करया गया था, किन्तु जिला प्रशासन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं करता। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान सहित बड़ी संख्या में जनजाति संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।