
नानपुर में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण
नानपुर. जिला आयुष विभाग, सांई सेवा समिति एवं जागरूक नागरिक मंच के संयुक्त सहयोग से जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम नानपुर में आयुर्वेदिक काढा वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के आयुष विभाग द्वारा कोरोना एवं अन्य वायरस संक्रमित बीमारियों की रोकथाम एवं मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढा बनाने के लिए त्रिकटु चूर्ण पावडर के पैकेट का निर्माण किया गया। जिसे प्रत्येक व्यक्ति और परिवार तक वितरण किया जाना था। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार रजिस्टर इंट्री के अतिरिक्त आयुष विभाग के मोबाइल एप सार्थक पर भी समग्र आईडी की ऑनलाइन इंट्री लोकेशन पर जाकर प्रत्येक हितग्राही की फ़ोटो अपलोड कर पैकेट का वितरण किया जाना था। वितरण की इस कठिन प्रक्रिया को जानकर जागरूक नागरिक मंच एवं सांई सेवा समिति ने जिला आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेजगांव के डॉ. धनसिंह खरत, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी धुन्दरसिंह भिंडे, कंपाउंडर इडली भिंडे, धनसिंह डुडवे, पंकज बामनिया के साथ संयुक्त रूप से कार्य किया। नानपुर कस्बे में घर-घर सम्पर्क कर समग्र आई डी एव मोबाइल नंबर प्राप्त किए।
आयुर्वेदिक औषधालय सेजगांव जिले में प्रथम
जिला आयुष अधिकारी नयन सिंह वास्केल से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला आयुष विभाग के ऑनलाइन दवा वितरण योजना में प्रामाणिक लोकेशन और डाटा इंट्री में सार्थक एप्प के आधार पर आयुवेर्दिक औषधालय सेजगांव सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में प्रथम स्थान पर है। यहां 1512 परिवारों में 2023 आयुर्वेदिक आयुर्वेदिक त्रिकटू काढ़ा पावडर के पैकेट विरतण किया गया। जो परिवार के 6321 सदस्यों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्य में शरद क्षीरसागर, तरुण राठौड़, मोहित, गोलू राठौड़, अर्पित जायसवाल, धनन्जय पंवार, कन्हैया राय, सागर चौहान, ताराचंद अजवेल, मदन सिंह भिंडे, हर्ष क्षीरसागर, नीलेश जायसवाल, परीक्षित राठौड़ आदि का योगदान रहा।
Published on:
08 Jun 2020 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
