
आलीराजपुर. देश की आजादी के बाद देश के लिए जो सबसे कठिन कार्य था, वह यह था कि देश किस तरह से आगे बढ़ेगा और किन नीतियों के आधार पर देश का विकास होगा, इस बात को लेकर तब के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र्र प्रसाद द्वारा एक समिति का गठन किया था, जिसके प्रमुख डॉ. भीमराव आंबेडकर बनाए गए थे, उन्हीं ने देश का संविधान का निर्माण किया गया, जिसके आधार पर आज हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर है।
यह बात विधायक नागरसिंह चौहान ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर सेवा बस्ती तीखी इमली में कार्यक्रम के दौरान कही। कहते है की अथक परिश्रम के द्वारा डॉ. आंबेडकर ने जो संविधान बनाया है, वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। यह देश बहुभाषाई, बहुजातीय और अनेक धर्मों से मिलकर बना है, ऐसे में संविधान का निर्माण करना एक कठिन चुनौती थी, जिसे बाबा साहब ने स्वीकार करते हुए संविधान का निर्माण किया। बाबा साहब की यह सोच थी की सैंकड़ों वर्ष के बाद भी कहीं कोई दिक्कते भारत में खड़ी ना हो इसलिए समाज में समरसता का भाव पैदा किया जाए और यहीं कार्य उन्होंने मुख्य तौर पर संविधान निर्माण के दौरान किया।
वंचितों को अधिकार दिलाने का कार्य किया
विधायक चौहान ने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति अपनी प्रतिभा के बल पर जो चाहे वह कर सकता है। यह बात हमें बाबा साहब से सिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्यंत निर्धनता के बीच बाबा साहब ने अपना जीवन गुजारा इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी एवं वे इंग्लैंड भी पढ़ाई करने के लिए गए। अपने जीवन में डॉ. आंबेडकर ने वंचित शोषित एवं दलित समाज का किस तरह से उत्थान हो एवं वे किस तरह से समाज की मुख्यधारा से जुड़े इसका चिंतन करते हुए उन्हें अधिकार दिलाने का कार्य किया।
युवा मोर्चा ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
भाजयुमो नगर मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सेवा बस्ती में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पुष्पमाला पहनाकर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के बीच चॉकलेट बिस्किट एवं कुल्फी का वितरण किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मकु परवाल, संगठन मंत्री कमल नयन इंगले, हितेंद्र शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदरसिंह चौहान, एमएस पाकिजा, जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान, रिंकेश तवर, पार्षद कांतिलाल राठौड, पार्षद आनंद सोलंकी, अंकित शाह, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी, अक्षय गुप्ता, दीपक परिहार, सिद्धार्थ जैन, लवेश वाणी, कल्पेश बिश्या आदि मौजूद थे।
आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित
सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन ने स्थानीय तीखी ईमली स्थित स्मारक पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा का पूजन-माल्र्यापण कर उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर पार्षद आनन्द सोलंकी, कृष्णा मेहरा, वेस्ता गवले, कैलाश चौहान, राजू कनेश, आजाद मेहरा, शैलेन्द्र गोजा, सुरेश सोलंकी सहित बड़ी संख्या मे युवा, पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर दीपक कुमार पंवार (गोराना) ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।
Published on:
15 Apr 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
