23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग के बाद दी परीक्षा

जिलेभर के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को सेनेटाइजर एवं साबुन से हाथ धुलवाए

2 min read
Google source verification
परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग के बाद दी परीक्षा

परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग के बाद दी परीक्षा

आलीराजपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा 12 वीं वर्ष की शेष बची परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने पर चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग से स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना वायरस के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को मास्क अथवा कपड़े से ढंककर रखने एवं फिजिकल डिस्टेन्स के नियमों का पालन सुनिश्चित कराना अनिवार्य करने के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया गया। जिलेभर के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को सेनेटाइजर एवं साबुन से हाथ धुलवाए। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना वायरस से बचाव संबंधित समुचित प्रबंध के दिशा निर्देश दिए हैं।

सोशल डिस्टसिंग के साथ दी परीक्षा

आम्बुआ. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से १२वीं के शेष पेपर की परीक्षा के लिए आम्बुआ के परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षार्थियों की हाथ धुलाई व स्क्रीनिंग के बाद कक्ष में प्रवेश दिया गया। कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर डॉ. दिलीप चौहान ने करीब ११४ छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की। इस दौरान केन्द्र अध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत एसहा केन्द्र अध्यक्ष संतोष सोलकी ए राठोड सर आदि उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस पालन करने की हिदायत देकर परीक्षा में शामिल किया गया। एक कक्षा 19 विद्यार्थियों को बैठाया गया। 6 कमरों में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए बैठाया। परीक्षा 16 जून तक होगी। इसी तरह जोबट में भी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

केंद्र पर मास्क का इंतजाम
बड़ी खट्टाली. परीक्षार्थियों ने सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 के बीच केमिस्ट्री और दोपहर में 2 से 5 बजे के बीच भूगोल का पर्चा हल किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी खट्टाली परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की मुख्य द्वार पर डॉ. सरिता डोडवे ने छात्रों की स्क्रीनिंग कराकर प्रवेश दिया। केंद्र पर सैनेटाइजर सहित मास्क पहनकर न आने वाले छात्रों के लिए मास्क का इंतजाम किया गया था। इस दौरान छात्रों ने शारीरिक दूरी का पालन भी किया। छात्रों को परीक्षा के पहले व बाद में भी स्कूल परिसर के अंदर या बाहर समूह बनाकर खड़े रहने नहीं दिया गया। केंद्राध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर खास जोर दिया गया। जिसमें छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी रखी गई। रसायन प्रश्नपत्र में सभी नियमित 47 छात्र उपस्थित रहे। जबकि भूगोल के पर्चे में 31 छात्रों में से 30 छात्र उपस्थित रहे। वहीं 1 छात्र अनुपस्थित था।