
आलीराजपुर रोड पर ओवरलोडिंग वाहनों का बेखौफ आवागमन
चंद्रशेखर आजादनगर. हाट बाजार के दिन यातायात नियमों को ताक पर रखकर चंद्रशेखर आजाद नगर में चार पहिया वाहन आलीराजपुर रोड पर स्कूल समय पर ओवरलोडिंग होकर खुल्लेआम आना जाना करते दिखाई दिए। कुछ वाहन सडक़ के दोनों ओर भी खड़े दिखाई दिए, जिससे आने जाने वाले वाहनों से जाम की स्थिति से स्कूली छात्र छात्राओं को सडक़ पर चलने में परेशान होना पड़ा।
इधर दाहोद रोड पर तहसील तिराहे पर पुलिस चालानी कार्रवाई करती दिखी। पत्रिका ने पड़ताल की बस स्टैंड पर, आलीराजपुर रोड पर एक भी पुलिसकर्मी इन ओवरलोडिंग वाहनों को रोककर यातायात दुरुस्त करता नहीं दिखाई दिया। आलम यह रहा कि हाट बाजार के दिन पुलिस सिर्फ चालानी कार्रवाई करती दिखाई दी और दिनभर व्यस्ततम मार्ग पर ओवरलोडिंग वाहन, सवारियों से भरे वाहनों का परिवहन बेधडक़ चलता रहा। पत्रिका ने कुछ दिन पहले ही समाचार में आलीराजपुर रोड, बस स्टैंड पर ओवरलोडिंग वाहनों और स्कूल समय में पुलिस गार्ड की व्यवस्था के बारे में बताया था। नगर में प्रमुख पाइंट पर यातायात व्यवस्था चरमराई दिखाई दे रही है। इन अव्यवस्थाओं के चलते अगर कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
रमेश गेहलोत अध्यक्ष व राधेश्याम जोशी सचिव बने
राज राजेश्वर शनि मंदिर समिति का हुआ गठन, कार्यक्रमों पर चर्चा
आलीराजपुर . राज राजेश्वर शनि मंदिर के सदस्यों के द्वारा मंदिर संचालन के लिए सर्व समिति से समिति का गठन किया है। इसमें संरक्षक दिनेश वर्मा, कैलाशचंद्र गुप्ता, श्रीकांत सराफ व सतीश परमार, प्रमुख संचालक ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष रमेश चंद्र गेहलोत, सचिव राधेश्याम जोशी, कोषाध्यक्ष बसंतीलाल गोराना, मीडिया प्रभारी अजय जैन, मुकेश मोदी, कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत सोमानी, निलेश सर्राफ, प्रकाश शर्मा, कन्हैयालाल राठौड़, नरेन्द्र शर्मा, बालकृष्ण राठौड़, जगदीश कमेडिया, संदीप शाह, लाला सर्राफ, डॉ. तापस सिक्दार, कृष्णकांत सर्राफ, योगेश सर्राफ, कैलाश सिलाका, दिलीप भटोदरा, महेश बेडिय़ा, जयप्रकाश मालवी, चिमन भाई सोलंकी, अनिल सारडा को बनाया गया। समिति के गठन के बाद सभी सदस्यों ने नई समिति से मंदिर संचालन की व्यवस्था सुचारू रूप से चले व मंदिर में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प लिया। साथ ही श्रावण मास में प्रति सोमवार व अन्न कूट महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों में होने वाले व्यय के लिए सभी राशि से लेकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Published on:
31 Jul 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
