
परिवहन मंत्री को भारी पड़ गया सड़क पर टहलना, दर्ज हो गई एफआइआर
अलीराजपुर/जोबट. प्रचार थमने के बाद समर्थकों के साथ बाहर निकलना मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री को भारी पड़ गया, उनके खिलाफ जोबट थाने में एफआइआर दर्ज हो गई है। वे शाम 6 बजे प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए, इस पर धारा 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
6 बजे बाद कर रहे थे प्रचार
जानकारी के अनुसार प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर जोबट थाने में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परिवहन मंत्री जोबट में शाम 6 बजे के बाद अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर जोबट थाने में एफआईआर दर्ज की है। इसके अतिरिक्त बीटीपी प्रत्याशी सरदार परमार व प्रदेश अध्यक्ष एमआर भुअर पर मामला दर्ज किया है।
समय सीमा समाप्त होने के बाद भी टहल रहे थे मंत्री
जोबट विधानसभा उपचुनाव के चलते सभी बाहरी जनप्रतिनिधि और समर्थक को बुधवार शाम 6 बजे के पूर्व तक क्षेत्र छोडऩे का आदेश जारी होने के बावजूद समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जोबट नगर मे सार्वजनिक रूप से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सड़कों पर टहलते हुए नजर आए। जिसके वीडियो भी वायरल हुआ है। निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना मानते हुए जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए प्रेक्षक को शिकायत में मिलने पर तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जोबट पुलिस थाने में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 188 के के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
जोबट के चुनाव प्रभारी है परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री को उपचुनाव में भाजपा ने प्रभारी बनाया है। वह यहां के मतदाता नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने वह शाम को समर्थकों के साथ सड़क पर घूम रहे थे। हैरान करने वाली बात है कि जिस वक्त मंत्री जी वहां से गुजर रहे थे उसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सामने से गुजर रहे थे।
Published on:
29 Oct 2021 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
