
बिना बिल्टी, चालान के आलीराजपुर कैसे पहुंचा ट्रक, जांच कर रहा आबकारी विभाग
आलीराजपुर. चावल की भूसी में छिपा कर ५० लाख रुपए की अवैध शराब जब्त करने के मामले में आबकारी विभाग पूरे नेटवर्क को तलाशने में लग गया है। बिना बिल्टी चालान के ट्रक यहां तक कैसे पहुंचा, किस नेटवर्क के जरिए ट्रक हरियाणा से अलीराजपुर तक पहुंच गया, इसकी भी जांच की जा रही है। जब्त किए गए ट्रक का चालक पंजाबी भाषा में जवाब दे रहा है, जिसके चलते अधिकारियों को उसकी पूरी बात समझने में समस्या आ रही है।
गुजरात सीमा से लगा होने के कारण अलीराजपुर में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। गुजरात में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है, ऐेसे में तस्करी के जरिए शराब वहां पहुंचाई जा रही है। दो सप्ताह पूर्व जिले में आबकारी विभाग की 6 जिलों की टीमों के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस दौरान जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही पर अवैध शराब के 2 ट्रकों को छोडऩे के आरोप लगे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ विभाग जांच शुरू करके उन्हें भोपाल अटैच कर दिया गया। अब उनकी जगह इंदौर से आबकारी अधिकारी धमेंद्रसिंह भदौरिया को आलीराजपुर का चार्ज सौंपा गया। भदोरिया ने बुधवार को अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है।
ग्राम हरसवाट के करीब 1200 पेटी की जप्त : भदोरिया ने बताया की बुधवार रात्रि को उन्हें मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई थी की चावल की भूसी से भरे ट्रक में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है घेराबंदी कर उसे रोका गया। इस दौरान ट्रक में बैठा एक व्यक्ति हमारे हाथ आया जबकि दूसरा भाग निकला।
ग्राम हरसवाट के समीप कार्रवाई में ट्रक में 1200 पेटी शराब मिली । आबकारी विभाग ने जिस ट्रक को पकड़ा है, उसका चालक इंदौर से ट्रक लेकर जा रहा था। उसे गुजरात पहुंंचने के लिए कहा गया था, हरियाणा से गुजरात दूसरा ट्रक चालक शराब लेकर आया था। तस्करों ने नए चालक को इंदौर में ट्रक में चढ़ाया था। इतनी बड़ी मात्रा में शराब बिना बिल्टी, चालान के यहां कैसे पहुंचे, इसके पीछे कौन-लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच करवाई जा रही है। भदौरयिा ने बताया कि पकड़ में आया चालक पंजाबी में बात कर रहा है, वह माल किसी मिश्रा को आपूर्ति करना बता रहा है। वह पंजाबी में बात कर रहा है, इसके चलते कुछ परेशानी आ रही है। आबकारी विभाग अब पंजाबी समझने वालों से बात करवाएगा।
Published on:
23 Jan 2020 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
