
मजदूरों की बजाय मशीनों से तालाब खोदने पर जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त
आलीराजपुर. इन दिनों आलीराजपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवा काम की तलाश में लगातार गुजरात की ओर पलायन कर रहे हैं। क्योंकि खेती के काम से निवृत्त होने के बाद गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं शासन द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इसके लिए योजना के तहत कार्य कराएं जा रहे हैं। विभागीय सांठगाठ एवं प्रशासन की लापरवाही से मशीनों से काम कराए जाने से युवा रोजगार के अभाव में भटकने पर मजबूर है। ऐसा ही एक मामला कटठीवाड़ा जनपद के बड़ी सर्दी का सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत द्वारा निस्तार तालाब निर्माण कार्य को मजदूरों के बजाय मशीनों से करवाया जा रहा था। इसकी जानकारी जोबट विधायक कलावती भूरिया को लगी तो उन्होंने कलेक्टर सुरभि गुप्ता से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य करने वाली मशीनों को जब्त कर कब्जे में ले लिया है।
निजी जमीन पर बनाया जा रहा था तालाब : विधायक कलावती ने बताया कि उक्त तालाब निजी जमीन पर बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की थी। विधायक भूरिया ने बताया कि जिस जमीन पर उक्त तालाब का निर्माण किया जा रहा है वहां पर स्थिति ऐसी है कि पानी रुक नहीं सकता। विधायक भूरिया ने कहा कि उनके द्वारा कलेक्टर के संज्ञान में यह मामला लाया गया है। भूरिया ने आरोप लगाया कि जिस स्थान का चयन तालाब बनाने के लिए किया था उसका स्थान परिवर्तन कर अन्य जगह पर तालाब की खुदाई की जा रही थी।
सीईओ ने स्वीकारा 2 माह से नहीं की मॉनिटरिंग
इस संबंध में कट्ठीवाड़ा जनपद पंचायत सीईओ लक्ष्मण राठौर ने बताया कि विधायक कलावती भूरिया की शिकायत के बाद वहां कार्रवाई कर मशीनों को प्रशासन ने अपने अधीन ले लिया है। इसमें जेसीबी एवं टै्रक्टर शामिल हैं, लेकिन सीईओ ने माफी मांगते हुए इस बात को स्वीकारा की उनके पास अभी पर्याप्त जानकारी बताने लायक नहीं है। उन्होंने सब इंजीयिर चतुर्वेदी, सरपंच सवेसिंह तोमर एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीईओ लक्ष्मण राठौर ने इस बात को स्वीकारा की उनके द्वारा अभी उक्त स्थान की मानीटरिंग नहीं की गई। क्योंकि उक्त कार्य पुराना था। राठौर ने बताया कि उक्त तालाब 8 लाख से अधिक रूपए की लागत से बनाया जाना था।
जांच कराकर कराऊंगी कार्रवाई
&ग्राम सर्दी में निजी जमीन पर शासकीय राशि से तालाब का निर्माण करवाया जा रहा था। इसकी शिकायत कलेक्टर सुरभी गुप्ता से की गई है। इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई कराई जाएगी।
कलावती भुरिया, विधायक जोबट
Published on:
21 Feb 2020 01:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
