
बिना सूचना दिए दुग्ध संघ के पार्लर पर चला दी जेसीबी
आलीराजपुर/उदयगढ़. विगत दिनों जोबट के एसडीएम अखिल राठौड़ के द्वारा एक सहकारी दुग्ध संघ का पार्लर बिना सूचना दिए जेसीबी से हटवा दिया और उस पार्लर को पूरी तरह नष्ट कर के फिंकवा दिया। पार्लर से अपनी रोजी-रोटी कमाने वाला मंसूरी परिवार अब ठेला गाड़ी पर दूध बेचने को मजबूर हो गया है। इस बात को लेकर पार्लर संचालक द्वारा एसडीएम राठौड़ के खिलाफ थाना उदयगढ़ में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई और जनसुनवाई में कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आवेदन के माध्यम से अवगत भी करवाया। अब देखना यह है कि कलेक्टर इस पर क्या पहल करती हैं। ज्ञात हो की 22 अगस्त को ग्राम के कुछ युवकों ने ग्राम में फैले अतिक्रमण की शिकायत प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और सीएम हेल्प लाइन में की थी। इसके चलते ग्राम पंचायत के सचिव लक्षमण सोलंकी व ग्राम सहायक सुनील गेहलोद ने अपने हस्ताक्षर कर 12 लोगों को नोटिस दिया था। जिन १२ लोगों को नोटिस दिया गया, उनके तो अतिक्रमण हटाए नहीं और बिना वजह से सहकारी दुग्ध संघ से अनुमति वाला पार्लर जेसीबी लगवाकर तुड़वा दिया गया।
इन 12 लोगों को दिया था नोटिस
ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ने ग्राम के 12 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, जिनमें सुभाष जैन, गजेंद्र अरोड़ा, राजेश राठौड़, कोमल पति चंदन लाल पडियार, रवि राठौड़, अजय शर्मा, महेंद्रचंद नाई, मांगीलाल राठौड़, करणसिंह पंवार, नर्मदा शंकर भावसार, रमेशचंद्र राठौड़, दीपक भावसार आदि 12 लोगों को नोटिस जारी कर पंचायत द्वारा बनी नाली पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जबकि एसडीएम अखिल राठौड़ ने उदयगढ़ मुख्यालय पर आकर केवल उन लोगों के अतिक्रमण हटाए, जिनको पंचायत ने नोटिस ही नहीं दिए थे। उन 12 लोगों का अतिक्रमण आज भी कायम है। आज जब इस सबंध में एसडीएम जोबट से चर्चा की गई किनोटिस जारी लोगों का अतिक्रमण कब हटाया जाएगा तो उन्होंने कहा, क्या मैं प्रतिदिन अतिक्रमण ही हटाता रहूंगा।
Published on:
29 Aug 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
