
वड़ोदरा ने छोटा उदयपुर टीम को हराकर जीता खिताब
कट्ठीवाड़ा. राणा दिग्विजयसिंह की ओर से भारत सिंह की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वड़ोदरा ने जीता। छोटा उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रन बनाए। जवाब में वड़ोदरा ने मात्र 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 140 रन बनाकर जीत हासिल की। वड़ोदरा की टीम से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सौरभ वकेशकर ने शानदार 76 रन बनाए और वड़ोदरा को जीत में अहम भूमिका निभाई। वड़ोदरा के ही खिलाड़ी यशवर्धन सिंह को पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिए में आफ दी सिरीज़ घोषित किया एवं 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया। साथ ही द्वितीय रही छोटा उदेपुर की टीम को ट्रॉफी के साथ 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया एवं वड़ोदरा की टीम को प्रथम पुरस्कार में ट्रॉफी एवं 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरतराजसिंह जादव विधायक प्रतिनिधि, परसिंह बरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, सुनील कनेश हवेलिखेड़ा सरपंच एवं मण्डल अध्यक्ष, वरसिंह बरिया कार्यवाहक अध्यक्ष, इंग्लैंड से आए अतिथि नेड हॉलैंड एवं थॉम स्वेनटन भी उपस्थित रहे। साथ ही ओंकारसिंह जादव, शिवराजसिंह जादव, विजय कुलकर्णी, अमजद खान, संदीप डावर, परसिंह राठवा, अंकित राठौड़, कुंवरसिंह भाई, प्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।
ग्राम पंचायत बरझर को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का राष्ट्रीय अवॉर्ड
चंद्रशेखर आजाद नगर. मप्र के आदिवासी बाहुल्य जिला आलीराजपुर की जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) की ग्राम पंचायत बरझर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृर्ष कार्य करने के लिए राष्ट्रीय अवॉर्ड से 19 दिसंबर को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत बरझर की सरपंच सेजल बारिया ने वित्तीय वर्ष में 450 से अधिक आवासों का निर्माण कराया। सरपंच का कहना है कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदेश मालवीय एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम के मार्गदर्शन में सतत हितग्राहियों से सम्पर्क किया। इस कारण से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। विगत दो वर्ष में 531 में से 432 आवासों का निर्माण कराया जा चुका है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदेश मालवीय के मागदर्शन में लगातार मॉर्निंग फॉलोअप कर सरंपच सचिव रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के अमले ने आवास निर्माण संबंधी चर्चा की और समझाया। जनपद पंचायत क्षेत्र के तहत समस्त पचंायतों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का आह्वान किया। जनपद पंचायत के सीइओ मनोज निगम ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर बरझर राष्ट्रीय अवॉर्ड पर चयनित होना गौरव की बात है। जिला पंचायत सीइओ सुदेश मालवीय ने ग्राम पंचायत सरपंच और हितग्राहियों को बधाई दी। समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उत्कृर्ष कार्य करने वाले को 26 जनवरी को सम्मानित करेंगे।
Published on:
15 Dec 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
