
केवडिय़ा में आदिवासियों की बेदखली के विरोध में ज्ञापन सौंपा
जोबट. गुजरात के केवडिया में आदिवासियों को बेदखल करने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासियों को उनकी पुरखों की जमीन से गुजरात सरकार द्वारा बेदखल कर रही है। आदिवासियों को विशेष अधिकार प्राप्त होने के बाद भी इस वैश्विक महामारी की एडवाइजरी के विरुद्ध जमीन से गुजरात प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इससे आदिवासियों संविधान में मिले विशेषाधिकार का उल्लंघन हो रहा है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डवलपमेन्ट एंड टूरिज्म गवर्नेंस एक्ट का हवाला देकर कार्रवाई की जा रही है। यदि आदिवासियों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई नहीं रुकी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में हाबू डावर, धुमसिंह कनेश, वेस्ता डावर, नितेश अलावा, लालसिंह डावर, वीरेंद्र बघेल, सुरेंद्र डावर, जयस के रमेश डुडवे, दिशांत गाडरिया, शिवराजसिंह चौहान, माधुसिंह बघेल, दीपक चौहान, बबलू चौहान, मोतेसिंह भूरिया, विक्रम चौहान, ठाकुर अजनार आदि उपस्थित रहे।
बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस मनाया
झाबुआ. हिंदू युवा जनजाति संगठन के युवाओं ने कालीदेवी में बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। इस दौरान युवाओं ने वीर बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
संगठन के मंडल अध्यक्ष संजय डामोर दीप प्रज्वलित कर बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालतेे हुए कहा की भगवान बिरसा मुंडा एक महान क्रांतिकारी वीर योद्धा थे। उन्होंन देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। अत्याचार को अपने देश से मिटाने में उनका काफी योगदान रहा। कार्यक्रम में में संजय डामोर, कांतिलाल पंडा, लीला भाबोर, सकरिया भाबोर, अनिल भैया, अजय परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
09 Jun 2020 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
