30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blast: मोबाइल फोन में धमाका, महिला की मौत, बेटी घायल

Blast: मोबाइल फोन में धमाका, महिला की मौत, बेटी घायल

2 min read
Google source verification
BLAST

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मोबाइल की बेटरी फटने की घटना सामने आई है। इसमें एक महिला अपनी गोद में मोबाइल फोन और बेटी को लेकर बैठी थी। अचानक बेटरी फट जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रातमालिया में रविवार को दोपहर में यह घटना हुई है। हादसे के वक्त महिला के परिजन भी घर पर आराम कर रहे थे। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के मुताबिक रातमालिया गांव की बाली पति मुकाम सिंह डावर (27) अपनी ढाई साल की बेटी रेणुका को गोद में लेकर बैठी थी। महिला के पास में मोबाइल फोन भी था। अचानक मोबाइल की बैटरी फट जाने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बेटी का एक पैर में भी चोट आई है।

मृतका के पति मुकम सिंह के मुताबिक रविवार को दोपहर में महिला और परिवार के सदस्य खेत में कपास बीनने का काम करके घर लौटे ही ते। बाली अपनी बेटी रेणु को गोद में लेकर बैठी हुई थी। उसी गोदी में ही चाइना कंपनी का कीपैड वाला मोबाइल फोन भी रखा हुआ था। अचानक मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि महिला के पेट और जांघ में बड़ा छेद हो गया। इसमें से खून रिसने लगा। महिला की गोद में ढाई साल की रेणुका भी थी, जिसके पेर में चोट लगी है। उसके पैर में छोटे-छोटे कई छेद हो गए। जबकि बाली की ढाई माह की दूसरे बेटी पालने में सो रही थी।

गौरतलब है कि सात साल पहले भी मुकम सिंह डावर के घर हादसा हो गया था। मुकम सिंह का सीधा हाथ करंट में झुलस गया था, जिसे काटना पड़ा था। उसकी पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि उसके दो लड़के और एक लड़की हैं। बाली बाई मुकम सिंह की दूसरी पत्नी थी।

Story Loader