Alirajpur news- मध्यप्रदेश में शादी में उस वक्त मातम पसर गया जब एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई।
Alirajpur news- मध्यप्रदेश में शादी में उस वक्त मातम पसर गया जब एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। साथ नाचते हुए मामा ने गोली लोड की तभी फायर हो गया। गोली लगने से भांजे की तुरंत मौत हो गई। मामा तब भी कट्टा लहराता हुआ नाचता रहा। इधर गोली चलने से अफरातफरी मच गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। वह गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया था। प्रदेश के अलीराजपुर में यह दर्दनाक वारदात हुई। पुलिस ने मामा को हिरासत में ले लिया है। उसपर केस दर्ज किया गया है।
अलीराजपुर में चौंगडिया फलिया में रविवार रात को 13 साल का अजय वास्कले शादी में डीजे की धुन पर अपने मामा पवन चौहान के साथ नाच रहा था। मामा देशी कट्टा लहरा रहा था तभी फायर हो गया। कट्टे से निकली गोली भांजे अजय के सिर में लगी जिससे वह गिरा और तुरंत दम तोड़ दिया।
एसपी राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मामा पवन चौहान को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से अवैध देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ अवैध हथियार और हत्या से संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजय और उसका मामा पवन डीजे पर डांस कर रहे थे। मामा ने कट्टा लोड किया लेकिन उससे अचानक फायर हो गया। गोली लगने से भांजा अजय नीचे गिर गया लेकिन मामा कट्टा लहराते हुए नाचते रहा। जब लोग भागने लगे तब वह रुका। अजय की मौत से माता-पिता, भाई दादा-दादी का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।