8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए संशोधित आदेश

Transfers in MP- मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की सांसे थमी सी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
New orders of Public Education Commissioner on transfers in School Education Department

Transfer in MP

Transfers in MP- मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की सांसे थमी सी हैं। विभिन्न विभागों में तबादलों का दौर जारी है और हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने की चर्चा है। इस गहमागहमी के बीच प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। विभाग ने स्वैच्छिक स्थानांतरण आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में लोक शिक्षण आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश के विभिन्न विभागों की तरह स्कूल शिक्षा विभाग ने भी स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन के लिए समय-सारणी जारी की है। विभाग ने इस समय-सारणी तालिका में आंशिक संशोधन किया है।

यह भी पढ़े :शिक्षक भर्ती पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हो सकती है विशेष परीक्षा, जारी किया अंतरिम आदेश

स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 मई तक

इसके अंतर्गत स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इस बार विभाग ने ऑनलाइन आवेदन देने को कहा है। स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 मई तक किए जा सकेंगे। पहले इसके लिए समय सीमा 16 मई नियम की गई थी जिसे बढ़ा दिया गया है।

स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि भी बढ़ाई

स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने के साथ ही ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि भी बढ़ाई गई है। इसे 20 मई 2025 से बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दिया गया है। समय सीमा बढ़ाने के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं।