
अतिथि शिक्षकों की चल रही भर्ती-हाथों-हाथ दे रहे नियुक्ति आदेश
आलीराजपुर. शासकीय स्कूलों में रिक्त पदों के अनुसार अतिथि शिक्षकों की भर्ती चल रही है, भर्ती में खुलेआम फर्जीवाड़ा चल रहा है, अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को अतिथि शिक्षकों के पद पर तैनात कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, ऐसे में लंबे समय से सेवाएं दे रहे अतिथियों को भटकना पड़ रहा है, ये बात अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांग को लेकर कही गई, उन्होंने सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया।
अतिथि शिक्षकों ने सहायक आयुक्त जानकी यादव को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अतिथि शिक्षक भर्ती में घोटाला चल रहा है। इन दिनों शासकीय स्कुलो में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें जनशिक्षक ओर संस्था प्रमुख द्वारा अपने संगे संबंधी एवं रिश्तेदारों को मनमाने ढंग से नियुक्ति दे रहे हैं और हाई कोर्ट के आदेश का परिपालन एवं लोक शिक्षण संचानलय के ओदश की खुल्ले आम अवहेलना की जा रही है। पूराने अतिथि शिक्षक शैलेश चौहान, नवलसिंह चौहान, हेमसिंह तोमर, गुलसिंह चौहान, भारतसिंह सोलंकी को बाहर कर दिया गया है। ज्ञापन लेने के बाद सहायक आयुक्त यादव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और निराकरण के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी ओर जन शिक्षको को आदेशित किए जाने की बात कही।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भीका गणवा, जिला सचिव लोंगसिंह चौहान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजमसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष कैलाश मण्डलोई, जिला प्रभारी प्रतापसिंह डामोर, जिला मिडिया प्रभारी कमलेश चौहान, कठ्ठीवाडा ब्लॉक अध्यक्ष हरसिंह धाकड, जोबट ब्लॉक अध्यक्ष जगनसिंह बघेल, आलीराजपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष हरसिंह भिण्डे आदि उपस्थित थे।
Published on:
26 Aug 2022 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
