23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ बनने के एक दिन बाद ही पडऩे लगी दरारें, शिकायत दरकिनार

बारिश में गुणवत्ता की खुली पोल

2 min read
Google source verification
सडक़ बनने के एक दिन बाद ही पडऩे लगी दरारें, शिकायत दरकिनार

सडक़ बनने के एक दिन बाद ही पडऩे लगी दरारें, शिकायत दरकिनार

आलीराजपुर. नगर पालिका के द्वारा नगर के वार्डो में बनाई जा रही गुणवत्तायुक्त डामरीकरण वाली सडक़ों की गत रात्रि को हुई पहली बारिश में ही पोल खुली गई।

वहीं उक्त सडक़ों का उदघाटन किए 2 दिन भी नहीं हुए और सडक़ों में दरारे दिखाई देने लग गई है। इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वार्ड 4 के पार्षद ओच्छबलाल सोमानी ने गत दिवस प्रतापगंज मार्ग से सिनेमा चौराहे तक बनाई गई डामरीकरण युक्त सडक़ में गुणवत्ताहीन होने की शिकायत नपा सीएमओ से लेकर नगरीय प्रशासन सचिव व आलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता तक कर बारिश में उक्त सडक़ के खराब होने की बात कही गई थी।
शिकायत को पत्रिका ने मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। अब देखना यह है कि पार्षद सोमानी की शिकायत पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। वहीं सडक़ों के उदघाटन के दौरान नपा अध्यक्ष सेना पटेल, उपाध्यक्ष मकु परवाल व सीएमओ संतोष चौहान द्वारा विकास कार्यो का गुणगान किया जा रहा है, लेकिन गुजरात के ठेकेदार के द्वारा घटीया काम करके नपा की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है।

रात में बनी सडक़ सुबह पानी में धुलने लगी
गुजरात के ठेकेदार अंकित गोयल द्वारा बनाई जा रही सडक़ का कार्य विभिन्न वार्डो में रात्रि को किया गया। इसके एक दिन बाद रविवार सुबह सुबह अचानक हुई बारिश ने सडक़ की गुणवत्ता की पोल खोलना प्रारंभ कर दी। प्रतापगंज मार्ग एवं रणछोडऱाय मार्ग मे सडक़ निर्माण को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बारिश के गिरने से सडक़ पर कई जगह दरारंे एवं गडढे दिखाई देने लगे। सडक़ में दिखाई दे रही दरारे एवं गडॅढे के चलते आम रहवासी भी सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए कि अभी तो बारिश का पहला पानी ही गिरा है और सडक़ के यह हाल हो गए है तो पूरी बारिश के हो जाने के बाद क्या हालत होगी।

रात्रि में हो रहा कार्य
ज्ञात हो की गुजरात के ठेकेदार अंकित गोयल के द्वारा नगर में सीसी रोड पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य ठेकेदार के द्वारा रात्री को किया जा रहा है। रात्रि को कार्य करने के कारण आमजन इस और ध्यान नहीं दे पा रहे। ठेकेदार द्वारा रात्रि को किए जा रहेे कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। है इस संबध में जब ठेकदार से चर्चा की गई तो उनका कहना था की दिन के समय आवागमन रहता है। रात्रि को सभी मार्ग पर आवागमन बंद हो जाता है इसलिए काम रात्रि को किया जा रहा है।