29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम में कैश लोड करने वाले दो युवकों ने उड़ाए 61 लाख रुपए, थाने में शिकायत

एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी और आरोपियों के बीच तीन दिन से चल रही समझौते की कोशिश, ऑडिट के दौरान पकड़ में आई गड़बड़ी

2 min read
Google source verification
एटीएम में कैश लोड करने वाले दो युवकों ने उड़ाए 61 लाख रुपए, थाने में शिकायत

एटीएम में कैश लोड करने वाले दो युवकों ने उड़ाए 61 लाख रुपए, थाने में शिकायत

आलीराजपुर. एटीएम में कैशलोड करने वाले दो युवकों ने कैश लोड करने वाली ठेका कंपनी के 61 लाख रुपए की हेरफेर कर ली। ये गड़बड़ी कंपनी की आंतरिक ऑडिट के दौरान पकड़ में आई। कंपनी ने मंगलवार को युवकों के खिलाफ आलीराजपुर थाने में आवेदन दिया है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई हैए कंपनी और आरोपियों के बीच समझौते की कोशिश हो रही है।

थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि एटीएम में कैश लोड करने का काम करने वाले युवक मयंक जाटव और सूर्या तोमर निवासी आलीराजपुर ने करीब 61 लाख रुपए का गबन किया है। मंगलवार से दोनों पक्षों में चल रहे समझौते की कोशिश हो रही है। हालांकि अभी तक समझौता नहीं हो पाया है। समझौते की संभावना के चलते पुलिस ने भी आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं की है।

आडिट में राशि कम पाई गई
पुलिस को दिए आवेदन में गौतम पिता राकेश गर्ग ने बताया कि इंदौर स्थित सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कम्पनी विभिन्न बैंकों के लिए कैश लोड करने का कार्य करती है। आलीराजपुर में मयंक पिता गजेंद्र जाटव 22 निवासी असाढ़पुरा और सूर्या पिता नरेन्द्र सिंह तोमर निवासी सरदार पटेल मार्ग आलीराजपुर कम्पनी में बतौर कस्टोडियन नियुक्त हैं। इन दोनों कस्टोडियन के क्षेत्र में आने वाले एटीएम की जब 3 जून को कम्पनी के ऑडिटर जितेंद्र गागरोन ने ऑडिट की तो 7 एटीएम में करीब 61 लाख रुपए कम मिले। ये राशि कस्टोडियन मयंक एवं सूर्य तोमर ने अपने उपयोग में रख लीए जो एटीएम में भरी जानी थी। ऑडिट के बाद मयंक जाटव ने गबन की राशि का उपयोग में लेने की गलती भी कबूल कीए और एक सप्ताह में वापस देने का खुद लिख कर दिया। 4 जून को मयंक ने कंपनी में आईसीआई बैंक अकाउंट के कुक्षी शाखा के माध्यम से 1 लाख 95 हजार रुपए जमा कराए लेकिन बची राशि दोनों नहीं लौटा रहे हैं।

आवेदन मिला है
&एटीएम में पैसे जमा करने को लेकर 61 लाख रुपए का गबन हुआ है। इस संबंध में हमारे पास सीएमएस इन्फो सिस्टमस लिमिटेड कंपनी के गौतम गर्ग ने आवेदन दिया है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच कुछ समझौता चल रहा है।
दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी, पंचायत डोईफोडिय़ा
इन बैंकों के एटीएम में कम राशि जमा कराई
ठ्ठ बैंक ऑफ बड़ौदा न्यू कलेक्टर बिल्डिंग भाबरा रोड में राशि 10 लाख 96 हजार रुपए।
ठ्ठ बैंक ऑफ बड़ौदा नगरपालिका के सामने आलीराजपुर में 3 लाख कम।
ठ्ठ बैंक ऑफ बड़ौदा आलीराजपुर में 6 लाख 8500 रुपए कम।
ठ्ठ बैंक ऑफ बड़ौदा भाबरा 2 लाख रुपए कम।
ठ्ठ बैंक ऑफ बड़ौदा कट्ठीवाड़ा में 36 लाख 1500 रुपए कम।
ठ्ठ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गायत्री मंदिर के पास आलीराजपुर 8000 रुपए कम।
ठ्ठ बैंक ऑफ इंडिया तिलक मार्ग आलीराजपुर 3 लाख रुपए कम।
इस तरह कुल गबन राशि 61 लाख 14 हजार रुपए कम मिली।

Story Loader