
विशाल रावत का आरोप : कांग्रेस को खत्म करने में लगी हैं कलावती
आलीराजपुर. लोकसभा चुनाव के पूर्व आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में इस समय काफी उथल-पुथल का माहौल है और कांग्रेस के अंदर अभी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर विधायक कलावती भूरिया ने गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें चारों ब्लॉकों के अध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस बाबद राय मांगी गई थी कि पूर्व कांग्रेस से बागी होकर लड़े विशाल रावत व पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस सरकार में मंत्री रही सुलोचना रावत को पुन: कांग्रेस में शामिल कर लिया जाए। इस राय शुमारी मेंं विधायक कलावती भूरिया के समर्थकों ने इस बात का विरोध किया कि रावत परिवार को कांग्रेस में शामिल किया जाए। विधायक कलावती भूरिया के समर्थकों ने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि रावत परिवार को कांग्रेस में लिया जाता है तो वरिष्ठ नेताओं के साथ 5 हजार कार्यकर्ता कांग्रेस से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव में काम नहीं करेंगे।
शुक्रवार को पूर्व विधायक सुलोचना रावत के पुत्र विशाल रावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, विधायक कलावती भूरिया कांग्रेस को कमजोर करने में लगी हैं। उनके द्वारा झाबुआ में भी कांग्रेस को कमजोर किया गया व उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी जेवीयर मेड़ा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडक़र उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम किया था। रावत ने कहा, प्रदेश कांग्रेस द्वारा लगातार 4 माह से उनसे संपर्क कर कांग्रेस में काम करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन हम किसी के साथ जाना नहीं चाहते। रावत का कहना था कि हम हमेशा से आदिवासी समाज के हित में काम करते आए हैं और आगे भी जो आदिवासी हित में काम करेगा, उसका साथ देंगे। पूर्व विधायक सुलोचना रावत के पुत्र विशाल रावत ने आरोप लगाया कि विधायक कलावती भूरिया कांग्रेस को कमजोर कर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को चुनाव हराना चाह रही हैं।
Published on:
27 Apr 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
