
नाटक, मानव श्रृंखला, भगोरिया नृत्य कर दिलाया मतदान का संकल्प
चंद्रशेखर आजाद नगर. लोकसभा निर्वाचन में महज कुछ दिन शेष बचे हैं। 19 मई को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरकुंडिया में मतदाताओं को जागृत करने के लिए कार्यक्रम के साथ युवा भगोरिया महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीइओ राजेश जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी संजीव पांडे, एडिशनल सीईओ मगनसिंह कनेश, पीओ रमाकांत पाटीदार, जिले के स्वीप आइकॉन सुधीर जैन, जनपद पंचायत सीईओ मनोज निगम, प्रयास संस्था के सीईओ विधेश पांडे की उपस्थिति में हुआ। युवा मतदाताओं का पुष्पमालाओं से जिला पंचायत सीईओ ने स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रयास संस्था द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सुधीर जैन ने 18 वर्ष के युवाओं सहित सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पीओ पाटीदार ने मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ ले जाने की जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ ने छोटे बच्चों को देश का भविष्य, भावी मतदाता होने की बात कहते हुए युवाओं, बुजुर्ग भाई-बहनों से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान कर इस आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के नाम शत-प्रतिशत मतदान कर ऊपर स्तर पर रखने की बात कही। कार्यक्रम में एसडीएम संजीव पांडे ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसके बाद मतदाताओं को मतदान का संकल्प दिलाकर मानव शृंखला बनाई गई।
प्रयास संस्था द्वारा युवाओं के जोश से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें चुनाव के समय नेताओं द्वारा मतदाताओं को शराब, रुपए का लालच देकर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें, अपने विवेक से सही प्रतिनिधि का चयन कर मतदान करें, बिना किसी लालच के निस्वार्थ मतदान करें, साथ ही मानव शृंखला के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में मतदान को लेकर मतदाताओं और अधिकारी-कर्मचारियों ने लोकतंत्र के महोत्सव को भगोरिया उत्सव के रूप में सामूहिक नृत्य कर उत्साह से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेश शाह ने किया। आभार जनपद सीईओ मनोज निगम ने माना।
Published on:
12 May 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीराजपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
