16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीप जलाकर लिया कोरोना को हराने का प्रण

मोमबत्ती,टॉर्च, मोबाईल की फ्लैश लाइट से रोशनी की गई। आदिवासी अंचल में भी घर-घर दीप जलाए

2 min read
Google source verification
दीप जलाकर लिया कोरोना को हराने का प्रण

दीप जलाकर लिया कोरोना को हराने का प्रण

आलीराजपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित होने के बाद से नगर सहित आसपास अंचल में उसका पालन हुआ। लोगों ने दीप जलाकर कोरोना को हराने का प्रण लिया।ं जैन समाज ने लॉक डाउन का पालन करते हुए भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर चल समारोह ना निकालते हुए घर में तप, जप, ध्यान एवं आरती कर मनाया।

रविवार को रात 9 बजे 9 मिनिट के घर मे लाईट बंद कर और घर के दरवाजे पर या बालकनी मे खड़े होकर 9 मिनट के लिए दीप मोमबत्ती,टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रकाश पर्व मनाया। मोमबत्ती,टॉर्च, मोबाईल की फ्लैश लाइट से रोशनी की गई। आदिवासी अंचल में भी घर-घर दीप जलाए गए।

इस ऐतिहासिक पल से पूरे देश के साथ उमराली सहित अंचल की जनता मे नए उत्साह का संचार हुआ और दीप की रोशनी से जगमग हुई जनता के चेहरे खिल उठे। जनता में सकारात्मक भाव की बढ़ोतरी हुई और 12 दिनो के लाकडाउन के दौरान अपने घरों में बंद हुई जनता में एक नया जोश व नई ऊर्जा देखने को मिली। लोगों ने रात 9 बजे अपने घरों की लाइटें बंद कर अपने घरों के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर दीप,मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैशलाइट एक साथ जलाई। चारों ओर भारत माता की जय,वंदे मातरम, जय जय श्री राम के जयघोष भी लगाए और थाली घंटी,ढोलक भी बजाई।

रंगोली बनाई
जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक अपने घर में तप, जप, ध्यान एवं आरती कर मनाया। मंदिर में भगवान के नित्य प्रतिदिन होने वाली क्रियाओं में प्रक्षाल पूजन,आरती आदि पुजारी द्वारा संपन्न हुई। राजेंद्र उपाश्रय में विराजित साध्वी मसा द्वारा व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से नगर के श्रावक, श्राविकाओं को महावीर जन्म कल्याणक एवं चैत्रीय ओली आराधना का संदेश दिया। महावीर जयंती के चलते जैनम कनेक्शन परिवार द्वारा अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर पर्व मनाया गया। वहीं सातम ग्रुप द्वारा नगर में सेवा दे रहे पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मियों को महावीर जन्म कल्याणक के निमित्त कुल्फी का वितरण किया। जयंती के चलते नगर में अनेक जैन परिवारों द्वारा अपने घर के बाहर रंगोली बनाई गई।