
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update : केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भेजी जाती है। इस राशि को 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये के रूप में ट्रांसफर किया जाता है, लेकिन इस बार करीब ढाई महीने की देरी के बाद दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को पीएम सम्मान निधि की 12वीं किस्त पहुंचने वाली है। बता दें कि इस बार अकेले यूपी से 21 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसलिए उनके खातों में 12वीं किस्त नहीं डाली जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो देशभर में सबसे अधिक लाभार्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश में है, लेकिन इस बार जांच के बाद 21 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं अयोग्य घोषित किए गए किसानों को नोटिस भेजकर अभी तक मिली किस्तों की राशि भी वापस मांंगी जा रही है। बता दें कि योजना के मुताबिक 12वीं किस्त अगस्त में आ जानी चाहिए थी, लेकिन बड़ी संख्या में अपात्र को लाभ मिलने के बाद सत्यापन की कार्रवाई की गई। इसी कारण 12वीं किस्त आने में देरी हुई है।
इनको इस बार नहीं मिलेगी पीएम सम्मान निधि की किश्त
यूपी के प्रयागराज जिले में ई-केवाईसी नहीं होने के कारण करीब 96 हजार लाभार्थियों के खाते में इस बार पीएम सम्मान निधि की किश्त नहीं आएगी। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि किसान सम्मान निधि का लाभ आयकर भरने वाले और नौकरी करने वाले लोग भी ले रहे थे। इनमें से कुछ भूमिहीन तो कहीं पति-पत्नी दोनों लाभ ले रहे थे। अब इनसे पूर्व में दी गई किस्त की राशि भी वसूल की जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जल्द कराएं ई-केवाईसी
प्रयागराज के उपकृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जिले में करीब 5 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की 12वीं किस्त डाली जाएगी। वहीं इस बार करीब सवा लाख लोगों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक भी 96 हजार पात्रों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। अगर जल्द ही लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खाते में पैसा नहीं आएगा।
Published on:
12 Oct 2022 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
