
अतीक और अशरफ के हत्यारे
प्रयागराज में आज माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में मौके से पकड़े गए तीनों शूटर्स की पेशी सुरक्षा की दृष्टि से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई गई है।सीजेएम सतीश चंद्र ने तीनो हत्या आरोपियों को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है।अब अतीक और अशरफ के हत्यारों की पेशी 7 जून को होगी।तब तक हत्यारे न्यायिक अभिरक्षा में रहेंगे। हांलकी पुलिस आज कोर्ट में तीनो हत्यारों की रिमांड लेने की कोर्ट में मांग कर सकती थी।
शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड आज खत्म हो रही थी। तीनों अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी कराई गई है।
कोर्ट तीनों शूटर्स की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड चौदह दिनों के लिए फिर बढ़ा दी है। पंद्रह अप्रैल को पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या हुई थी। माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी तीनों शूटरों को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी इन तीनों शूटरों से एक बार फिर से पूछताछ करने की तैयारी में है।
Published on:
25 May 2023 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
