प्रयागराज

प्रयागराज: एशिया के सबसे बड़े मालगाड़ी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

प्रयागराज के सूबेदारगंज स्थित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा निर्मित एशिया के सबसे बड़े मालगाड़ी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में आज स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

less than 1 minute read

प्रयागराज: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर द्वारा निर्मित एशिया के सबसे बड़े मालगाड़ी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश एवं महाप्रबंधक समन्वय देवेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश ने एवं महाप्रबंधक समन्वय देवेंद्र सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक समन्वय ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले डीएफसी कर्मियों को सम्मानित भी किया। एवम मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश ने रेलवे सुरक्षा बल की परेड देखकर इतना प्रभावित हो गए की मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश ने 11000 रूपए का पुरुस्कार दिया।आइए,आज के इस पावन अवसर पर डीएफसी की प्रगति के लिए हम सभी अपने आप को पुनः समर्पित करें,जिससे राष्ट्र निर्माण में डीएफसी अपना अमूल योगदान दे सके।

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य महाप्रबंधक ओमप्रकाश एवम महाप्रबंधक समन्वय देवेंद्र सिंह ने डीएफसी परिवार के लोगो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

स्वंतत्रता और आत्मनिर्भरता की भावना हमे आपार हर्ष एवम गौरव की अनुभूति कराती है। हमे हमेशा याद रखना चाहिए कि आजादी से खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह हमारे देशवासियों के अथक प्रयासों एवम असंख्य बलिदानों का प्रतिफल है।

इस अवसर में मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश एवम महाप्रबंधक समन्वय पश्चिम देवेंद्र सिंह एवम महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा एवम अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे आदि ऑफिसर मौजूद रहे।

Published on:
16 Aug 2023 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर