प्रयागराज

Allahabad University: पीजी में दाखिले के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा में साथ ले जाए ये डॉक्यूमेंट

Allahabad University: दो जून को होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर लें।

less than 1 minute read
Allahabad University

Allahabad University: केंद्रीय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शैक्षिक सत्र 2023-24 पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो जून को होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से सब्जेक्ट के अनुसार एग्जाम डेट जारी की गई है। खास बात यह है कि प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और नई दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा होगी, जबकि ऑनलाइन मोड में परीक्षा भोपाल, कोलकाता, पटना और तिरुवंतपुरम में ही होगी।

परीक्षा टाइम-टेबल
दो जून को एलएलबी और एलएलएम ऑनर्स की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। इसी दिन एमकॉम की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक होगी। 3 जून को पीजीएटी वन पाठ्यक्रमों की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक चलेगी।

4 जून को एमएससी मैटेरियल साइंस एमएससी इन बायोइनफॉर्मेटिक्स की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। इसी दिन आईपीएस और पीजीएटी 1 पाठ्यक्रम और 5 जून को पाठ्यक्रम की परीक्षा पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी।

ये दस्तावेज साथ ले जाना न भूले
हर स्टूडेंट जो भी एग्जाम देने जाएगा। वह केंद्र पर जाने से पहले सारी एडवायजरी पढ़ ले। साथ में सभी को आधार कार्ड जैसे दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य है।

Published on:
27 May 2023 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर