29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर लहराया इलाहाबाद विश्वविद्यालय का परचम, PCS J 2022 में झंडे गाड़े

PCS J 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने UPPSC PCS J 2022 में सफलता हासिल की है। टॉपर निशि गुप्ता, दूसरा स्थान पाने वाले शिशिर यादव और 5वें स्थान पर चयनित जाह्ववी के अलावा अनेकों छात्र सफल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
allahabad university students cracked uppcs j 2022 nishi gupta topper

University of Allahabad

PCS J 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने UPPSC PCS J 2022 में सफलता हासिल की है। 2020 में बीए-एलएलबी करने वाले कई छात्र-छात्राओं का चयन इसबार हुआ है। टॉपर निशि गुप्ता, दूसरा स्थान पाने वाले शिशिर यादव और पांचवें स्थान पर चयनित जाह्ववी वर्मा केअलावा अनेकों छात्र सफल हुए हैं।

सृष्टि शुक्ला 18वीं रैंक, अंकित पाल 21वीं रैंक, नवनीत सिंह 72वीं रैंक व पीयूष सिन्हा को 91वीं रैंक हासिल हुई है। इविवि से ही 2020 में बीए-एलएलबी और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से LLM कर रहीं दारागंज फुलवरिया रोड निवासी मेधा कुशवाहा को 48वीं रैंक मिली है। इविवि के ही छात्र विनय कुमार पांडेय ने 39वां स्थान प्राप्त किया है। इविवि से एलएलबी और काटजू कॉलोनी निवासी नीलम सिंह को 13वीं रैंक हासिल हुई है साथ ही इविवि के ही अंकित कुशवाहा को 110वीं रैंक मिली है।

23 से 25 मई तक आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए। एक अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में 959 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। 16 से 28 अगस्त तक आयोजित साक्षात्कार में सभी 959 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

सरकार ने बदल दिए थे नियम
पीसीएस-जे 2022 में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे। पिछले साल अप्रैल में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2022 को मंजूरी दे दी गई थी। अंग्रेजी भाषा के 200 अंकों के प्रश्नपत्र की बजाय अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के प्रश्नपत्र पूछे गए थे। न्यायिक अधिकारियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया था।

Story Loader