20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के गांव में अचानक से उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, जानें मामला

प्रयागराज के होलागढ़ क्षेत्र में शनिवार को अचानक सेना का हेलीकॉप्टर उतर गया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Army helicopter suddenly lands in Prayagraj village

सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास शनिवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी के चलते चीता हेलीकॉप्टर में समस्या आई थी। सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे और कमियों को दूर करने में लगे रहे। सेना के अधिकारियों ने बताया की हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज जा रहा था।

खेत में हेलीकॉप्टर के उतरते ही जुटी भीड़
होलागढ़ के मुख्य बाजार में हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के बाद ही आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसी तरह स्थानीय पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें हेलीकॉप्टर के पास जाने से रोका। बाजरे के खेत में उतरे हेलीकॉप्टर की सूचना पर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए थे। वहीं दोपहर तक हेलीकॉप्टर के मरम्मत का काम चलता रहा।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ‘मिशन शक्ति’ में जुटी, 31 लघु फिल्म और 8 नुक्कड़ नाटक से महिलाओं को किया जाएगा सशक्त