
अशरफ, असद और अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को UP STF की टीम ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी थे, इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम की तलाश थी। वहीं इसी बीच एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से इशारों इशारों में एक ऐसा बयान सामने आया जिसे सुनकर, आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएंगे।
अतीक और अशरफ को छुड़ाया जा सकता था
दरअसल, प्रशांत कुमार असद के एनकाउंटर की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच उन्होनें एक बात कही कि इस तरह के इंटेलिजेंस इनपुट मिल रहे थे कि स्थानीय स्तर पर या फिर रास्ते में हमला कर के अपराधियों यानी अतीक और अशरफ को छुड़ाया जा सकता था।
अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाने पहुंची थी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, “इस घटना के संबंध में पुलिस की वारंट B की दो जगहों पर गई थी। अतीक को साबरमती से अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाने पहुंची थी। 13 अप्रैल को पुलिस को असद और गुलाम के बारे में जानकारी मिली।”
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया, “12.30 बजे सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चल पड़ी। STF ने कार्रवाई करते हुए असद और गुलाम को मार गिराया।”
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया, “असद और गुलाम प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे। UP STF की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।”
Updated on:
14 Apr 2023 10:16 am
Published on:
14 Apr 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
