Atiq ahmad: माफिया अतीक अहमद के एनकाउंटर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राज्य मंत्री अजय मित्रा टेनी ने एक बयान दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी हाई सिक्योरिटी में माफिया डॉन अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। 28 मार्च को प्रयागराज की सांसद/ विधायक अदालत में एक मामले में उसकी पेशी होनी है। अतीक अहमद का काफिला उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुका है। यूपी की सीमा में काफिले की एंट्री होने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बड़ा बयान दिया है।
सोमवार यानी आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मित्रा टेनी से माफिया अतीक को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने जवाब में कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना यूपी की योगी सरकार का काम है। जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वो लोग अपने हिसाब से करेंगे। दरअसल, अतीक अहमद के परिवार ने साबरमती जेल से प्रयागराज शिफ्टिंग के दौरान उसकी जान को खतरा बताया था। वहीं साबरमती जेल से अतीक का काफिला निकलने के बाद उसने खुद अपनी हत्या की आशांका जाहिर की थी।
जेल के पास लगाई गई बैरिकेडिंग
यूपी पुलिस की टीमें अतीक और अशरफ को लेकर प्रयागराज पहुंच रही हैं। दोनों को आज रात प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। अतीक और अशरफ को लेकर जेल में तैयारियां शुरू की गईं हैं। जेल के आसपास बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है।
अतीक की मौत से मेरे मन को मिलेगा सुकून
उमेश पाल की मां ने कहा कि वैसे तो कोर्ट का फैसला हमे मंजूर है, लेकिन मेरा सवाल सीएम योगी और पुलिस से है कि अतीक की मौत से मेरे मन को सुकून मिलेगा। उमेश पाल अपहरण कांड में मां ने बताया कि ये जेल के अंदर से ही सब कुछ करता है। मेरे बेटे को इसने बहुत प्रताड़ित किया। करंट लगाया। खाना भी नहीं दिया।