
Kapil Sibbal on Atiq Ahmad Murder
Atiq Ahmad Murder: कांगेस नेता कपिल सिब्बल ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर सोमवार को कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस हत्याकांड को लेकर आठ सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है। उठाए गए प्रश्नों में देर रात तक जांच, पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों को आने की इजाजत,विदेशी पिस्टल का इस्तेमाल, और यह फैक्ट कि तीनों हमलावरों में से किसी ने भी आत्मरक्षा की कोशिश नहीं की शामिल हैं।
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “अतीक और अशरफ (उन्मूलन की कला)
अजीब:
1) रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए?
2) कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं
3) पीड़ितों को चलवाया
4) मीडिया के लिए खुला?
5) मौके पर एक दूसरे के लिए अज्ञात हत्यारे?
6) 7 लाख से ऊपर के हथियार
7) अच्छी तरह से शूट करने के लिए प्रशिक्षित!
8) तीनों ने आत्मसमर्पण कर दिया
बिहार के डिप्टी सीएम ने बताया 'स्क्रिप्टेड' एनकाउंटर'
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने इन सवालों के जरिए केंद्र और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी शासित सरकार पर निशाना साधा है। इसके पहले आज सोमवार सुबह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए इस हत्याकांड को 'स्क्रिप्टेड' एनकाउंटर' करार दिया।
2 हफ्ते में हमें निपटा दिया जाएगा: अशरफ
अशरफ ने बरेली में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उसको 2 हफ्ते बाद जेल से निकालकर निपटा दिया जाएगा। अशरफ का कहना था कि उनको एक बड़े पुलिस अधिकारी ने यह धमकी दी है, “किसी बहाने जेल से निकाला जाएगा और निपटा दिए जाओगे।” हांलाकि अशरफ ने कैमरे के सामने उस अफसर का नाम नहीं बताया था।
Published on:
17 Apr 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
