Prayagraj News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आज चालीसवां था, लेकिन कब्रिस्तान में सारा दिन संन्नाटा पसरा रहा।
Prayagraj News: यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर को आज 40 दिन पूरे हो गए हैं। आज अतीक अहमद और अशरफ का चालीसवां था। इस दिन मृतक के परिवार के लोग और करीबी उनकी कब्र पर फूल चढ़ाकर उनके फतिहा पढ़ते हैं। कयाश ये भी लगाए जा रहे थे कि आज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके चालीसवें में शामिल हो सकती है और सरेंडर कर सकती है, लेकिन आज भी ऐसा नहीं हुआ। शाइस्ता मजार पर फूल भी नहीं चढ़ाने आई। वहीं प्रयागराज के कसारी -मसारी कब्रिस्तान में कोई करीबी भी नहीं दिखा। हांलाकि इस दौरान अतीक का बेटा अली वहां मौजूद रहा।
उमेश पाल हत्यांकाड़ के बाद से फरार चल रही शाइस्ता
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है। पुलिस को शाइस्ता की तलाश काफी दिनों से है, लेकिन अभी तक कोई सुराग मिल नहीं सका है। ये भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता विदेश भाग गई है। आपको बता दें कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे अशद और अतीक के जनाजे में भी शामिल होने नहीं आई थी।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
बता दें कि 15 अप्रैल को रात लगभग 10 बजे प्रयागराज कैल्विन हॉस्पिटल के सामने तीन शूटरों ने पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्याकर दी थी। इन तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।