प्रयागराज

ब्रूनो-ब्राउनी की मौत के बाद अतीक अहमद के जिंदा बचे तीन कुत्तों का क्या हुआ?

उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक ने विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते पाले थे। अभी अतीक का पूरा परिवार फरार है। ऐसे में दो कुत्तों की भूख-प्यास से मौत हो गई थी।

2 min read

अतीक अहमद ने ग्रेट डेन प्रजाति के 5 कुत्ते पाले थे। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया है। इसके बाद एक मार्च को प्रशासन ने चकिया वाले उस घर पर बुलडोजर चलवा दिया, जहां अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस और प्रशासन की सख्ती देखकर मोहल्ले के लोगों ने भी उस घर की तरफ जाना छोड़ दिया। इससे विदेशी नस्ल के कुत्तों का खाना पानी भी बंद हो गया। कोई सुविधा नहीं मिलने से अतीक के दो कुत्तों ब्रूनो और ब्राउनी की मौत हो गई थी।

दो कुत्तों की मौत के बाद शुरू हुई बचाने की कवायद
अतीक अहमद के दो कुत्तों की मौत का प्रशासन ने संज्ञान लिया। इसके बाद शुक्रवार को इलाहाबाद केनेल क्लब ने बचे तीन कुत्तों को गोद लिया है। अधिकारियों ने कहा "केनेल क्लब को कुत्तों की देखभाल करने का अधिकार दिया गया है। प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के घर में ग्रेट डेन प्रजाति के पांच कुत्ते थे। उमेश पाल की हत्या के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार हैं और कुत्तों की देखभाल के लिए कोई नहीं है। देखभाल के अभाव में दो कुत्तों की मौत हो गई। बाकी तीन कुत्ते भी भूख-प्यास से बीमार पड़ गए। ऐसे में इलाहाबाद केनेल क्लब से तीनों कुत्तों की देखभाल करने को कहा।"

पुलिस पर अतीक के बेटों को गायब करने का आरोप
गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ जल्‍द उसे लेकर प्रयागराज आएगी। यहां उससे उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा। अतीक का भाई अशरफ और दोनों बड़े बेटे भी जेल में बंद हैं।

तीसरा बेटा असद अहमद फरार चल रहा है। दोनों नाबालिग बेटे भी गायब बताए जा रहे हैं। पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ने पुलिस पर बेटों को गायब करने का आरोप लगाया है। शाइस्‍ता परवीन पर 25 हजार का इनाम रखा गया है।

Published on:
18 Mar 2023 07:20 am
Also Read
View All

अगली खबर