
अतीक अहमद की लंबे समय तक प्रयागराज की राजनीति में तूती बोलती रही है
उमेश पाल अपहरण केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक कोर्ट में काफी कमजोर और पुलिसकर्मियों का सहारा लेकर चतलता दिखा। एक समय ऐसा भी था जब अतीक मंच से शेखी बंघारते हुए कहता था- मेरी लाठी में बहुत जान है।
इमरान के स्वागत कार्यक्रम में बंघारी थी अतीक ने शेखी
अखिलेश यादव की सरकार में प्रतापगढ़ के रहने वाले शायर और मौजूदा समय में कांग्रेस के एमपी इमरान प्रतापगढ़ी को यश भारती सम्मान मिला था। इसके बाद मई, 2016 में रानीगंज में उनके स्वागत में एक कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में उस वक्त के मंत्री कमाल अख्तर और पूर्व सांसद अतीक अहमद भी पहुंचे थे।
''अल्लाह ने लाठी में ताकत दी, बस ना पढ़ पाने का दुख होता है"
अतीक ने इसके बाद कहा था कि मुझे ऊपरवाले का लाख-लाख शुक्र है कि उसने इज्जत और शोहरत दी। कई बार विधायक और एमपी रहा। मेरी लाठी में भी अल्लाह ने बहुत ताकत दी है। इस पर मंच पर मौजूद लोग और सभा में आए लोग भी हंसे थे।
Updated on:
28 Mar 2023 04:45 pm
Published on:
28 Mar 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
