9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad: जिस भाई के लिए अतीक बना हत्यारा, उसी के बगल में खुदी कब्र, मरते दम तक निभाया साथ

Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में अतीक (Atiq Ahmad) और अशरफ (Asharaf) का शव लाया गया है। बेटे की कब्र के बगल में माफिया को भी दफनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Atique Ahmed

माफिया अतीक अहमद

Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। दोनों की डेडबॉड़ी को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल लाया गया है। जहां 5 चिकित्सकों की टीम अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम कर रही है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। वहीं पूरे प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

आपको बता दें कि प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इन दोनों को इनके बेटे असद की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा। इसी कब्रगाह में अतीक के मां बाप और नानी को भी सुपुर्द- ए- खाक किया गया है।

मुख्तार अंसारी को भी सताने लगा मौत का डर
आपको बता दें कि अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद से ही पूर्वांचल का बाहुबली मुख्तार अंसारी दहशत में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार अंसारी पूरी रात बांदा जेल में नहीं सोया। शनिवार को सरेआम हुए इस हत्या कांड के बाद तमाम माफिया और बदमाश डरे हुए हैं।


यह भी पढ़ें: मटन और मुजरा का शौकीन था अतीक, महंगी गाड़ियों वाले माफिया की ऐसी थी लाइफस्टाइल

बमबाज गुड्डू की तलाश में पुलिस
वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में बताई जा रही है। लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नासिक पुलिस ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस शख्स से पूछताछ हुई वह गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि एक होटल में वेटर है। आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू लगातार पुलिस की आंख में धूल झोक रहा है, पुलिस उसका पीछा कर रही है लेकिन कुछी समय में वह गायब हो जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बमबाज गुड्डू को भी सताने लगी एनकाउंटर की दहशत, बार-बार बदल रहा लोकेशन