वीडियो: 5 साल पहले अतीक ने जो कहा वही किया ‘उमेश को जिस दिन मरवाऊंगा, 15 दिन नेशनल टीवी पर खबर चलेगी’
माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या से सालों पहले ही कहा था कि जिस दिन वह उमेश पाल को मरवाएगा उसके 15 दिन बाद तक नेशनल टीवी पर खबरें चलेंगी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार तफ्तीश में लगी हैं। आइए देखते हैं किस तरह उमेशपाल की हत्या अतीक करवा देता है, हत्या की बात उसने 2018 में की थी। अतीक अहमद उन दिनों यूपी की देवरिया जेल में बंद था.