29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq-Ashraf Murder: अतीक-अशरफ के वकील विजय मिश्रा के घर के पास हुई बमबाजी, कल ही कहा था-जान को है खतरा

Atiq-Ashraf Murder: अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बमबाजी की है। यह घटना प्रयागराज के कर्नलगंज में हुई है। विजय मिश्रा ने पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था।

2 min read
Google source verification
Atiq-Ashraf lawyer Vijay Mishra house bombed

अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बमबाजी हुई है। यह घटना प्रयागराज के कर्नलगंज में हुई है। CCTV कैमरों के आधार पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है, 30-32 साल के लड़कों ने बमबाजी की है। कुछ दिन पहले ही अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बड़ा दावा किया था कि मेरी जान को खतरा है, और आज ये घटना सामने आ गई है।

दअरसल, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की लाइव टीवी पर हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक और अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपियों ने तुरंत दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने घटना को बताया अफवाह
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि कटरा में गोबर वाली गली में बम चला है। पुलिस ने घटना स्थल पर पता किया कि हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ था। इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक और छोटे पर बम से हमला कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वकील विजय मिश्रा पर बमबाजी की खबर झूटी है।

मेरी भी जान के पीछे पड़ सकते हैं
इसके बाद वकील विजय मिश्रा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या आपको भी जान का खतरा है? “हां बिल्कुल मेरी जान को खतरा है। जब वो वारदात हुई तो मैं उस वक्त भी अतीक अहमद और अशरफ के करीब ही था। मैं उनके मुकदमों की पैरवी कर रहा हूं। अगर ये पुलिस कस्टडी में ही अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करा सकते हैं तो मेरी भी जान के पीछे पड़ सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्या के 62 घंटे बाद, सीएम योगी ने कहा- अब कोई माफिया यूपी में किसी को धमका नहीं सकता

Story Loader