प्रयागराज

प्रयागराज पहुंचे अतीक अहमद और अशरफ, नैनी जेल में इस अंदाज में दिखा माफिया डॉन

Atique Ahmed : गुजरात की साबरमती जेल से 24 घंटे बाद प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचे अतीक अहमद की जेल में तलाशी ली गई। इस दौरान वह बहुत सुकून में दिखा। दूसरी ओर अतीक का भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंच गया है।

2 min read

उमेश पाल अपहरण केस में मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद को नैनी जेल की हाई सिक्‍योरिटी बैरक में रखा गया है, जबकि उसके भाई अशरफ को भी जेल में पहुंचा दिया गया है। गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर चली पुलिस टीम ने सोमवार शाम को अतीक को नैनी जेल पहुंचाया था।

इन दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके पहुंचने से पहले ही नैनी जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट हो गई है और इस माफिया को कोर्ट में पेश करने से पहले कचहरी की सुरक्षा का खाका भी तैयार करने में पुलिस अधिकारी जुट गए हैं।

जेल पहुंचते ही सबसे पहले ली गई तलाशी
प्रयागराज की नैनी जेल में सोमवार शाम को पहुंचने के बाद अतीक अहमद की तलाशी ली गई। इसके बाद उसकी हाइट नापी गई। साथ ही वजन किया गया। इस दौरान अतीक के चेहरे पर सुकून के भाव दिख रहे थे। हालांकि लंबे सफर के कारण अतीक के चेहरे पर थकान भी साफ नजर आ रही थी और वह जैसे ही अपनी बैरक में पहुंचा। उसने अपनी पगड़ी उतारी और वह निढाल होकर लेट गया।

अशरफ भी पहुंचा नैनी जेल, तो बैरक में अतीक पर रखी जा रही नजर
माफिया डॉन अतीक अहमद के बाद उसके भाई अशरफ को भी नैनी जेल में पहुंचा दिया गया है। दोनों को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पूरे रास्‍ते चौकसी रखी। अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से 9 घण्टे 50 मिनट में प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया है।

जिस तरह अतीक ने साबरमती जेल से बाहर निकलने से इनकार किया था उसी तरह अशरफ ने भी कोर्ट में अर्जी देकर मांग की थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 तारीख की सुनवाई की जाए। कोर्ट ने अशरफ की गुहार खारिज की इसीलिए बरेली से प्रयागराज लाया गया है। उमेश पाल अपहरण मामले में अशरफ और अतीक के खिलाफ सजा का ऐलान होना है।

Updated on:
27 Mar 2023 08:58 pm
Published on:
27 Mar 2023 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर