8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के हत्यारे अरूण का है आपराध से पूराना रिश्ता, हरियाणा में भी थे 2 मामले दर्ज

Atiq Ahmed Murder: शनिवार की रात लगभग 10 बजे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गाई। वारादात में शामिल अरूण मौर्या पर हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Atiq killer Arun Maurya

Atiq killer Arun Maurya

शनिवार यानी 15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 शूटरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी । इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह अरूण से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। इन तीनों आरोपियों को आज प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

अवैध हथियार के मामले में हुई थी FIR
आपको बता दें कि पिछले साल अरूण के ऊपर हरियाणा के पानीपत जिले में अवैध हथियार रखने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मौर्य पर फरवरी 2022 में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसी साल मई में एक अन्य केस में उसे जेल भी भेजा गया था।


यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad Murder: अतीक और अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उठाये 8 सवाल

दूसरे शूटर लवलेश तिवारी का परिवार घर छोड़कर हुआ फरार
वहीं, इस इस मामले से जुड़े दूसरे शूटर लवलेश तिवारी का परिवार लापता हो गया है। फिलहाल, पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। शूटर लवलेश तिवारी का परिवार बांदा में एक किराए के मकान में रहता था। उसके 4 भाई हैं और इसके पिता स्कूल में बस चलाते हैं। लवलेश के पिता ने मीडिया को बताया था, “हमें लवलेश के बारे में कोई जानकारी है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमसे उसकी कोई बातचीत नहीं होती थी। सालों से हमारी बोलचाल बंद है।”


यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad Murder: अतीक के हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट, सामने आई ये वजह