
Atiq killer Arun Maurya
शनिवार यानी 15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 शूटरों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी । इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह अरूण से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। इन तीनों आरोपियों को आज प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
अवैध हथियार के मामले में हुई थी FIR
आपको बता दें कि पिछले साल अरूण के ऊपर हरियाणा के पानीपत जिले में अवैध हथियार रखने का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मौर्य पर फरवरी 2022 में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसी साल मई में एक अन्य केस में उसे जेल भी भेजा गया था।
दूसरे शूटर लवलेश तिवारी का परिवार घर छोड़कर हुआ फरार
वहीं, इस इस मामले से जुड़े दूसरे शूटर लवलेश तिवारी का परिवार लापता हो गया है। फिलहाल, पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। शूटर लवलेश तिवारी का परिवार बांदा में एक किराए के मकान में रहता था। उसके 4 भाई हैं और इसके पिता स्कूल में बस चलाते हैं। लवलेश के पिता ने मीडिया को बताया था, “हमें लवलेश के बारे में कोई जानकारी है। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमसे उसकी कोई बातचीत नहीं होती थी। सालों से हमारी बोलचाल बंद है।”
Updated on:
17 Apr 2023 08:23 pm
Published on:
17 Apr 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
