
अशरफ को लाने बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस
अतीक अहमद के भाई अशरफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अशरफ को लेने के लिए दोबारा प्रयागराज पुलिस बरेली पहुंच गई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों को मानें तो अतीक को एक बार फिर से साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है।
28 मार्च को अशरफ और अतीक को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। 2006 के किडनैपिंग मामले में अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली से लाया गया था। कोर्ट ने अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि अशरफ को बरी कर दिया। इसके बाद दोनों भाइयों को वापस जेल भेज दिया गया।
14 दिनों की मांग सकती है कस्टडी रिमांड
प्रयागराज पुलिस खालिद अजीम उर्फ अशरफ को लेकर थोड़ी देर में बरेली से रवाना होगी। कल अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीजेएम कोर्ट में पेशी कराकर पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ को 14 दिनों का कस्टडी न्यायिक रिमांड मांगेगी। न्यायिक रिमांड मंजूर होते ही पुलिस अशरफ से पूछताछ कर सकती है।
28 मार्च को कोर्ट से पुलिस ने लिया था आदेश
प्रयागराज पुलिस ने अशरफ को बरेली जेल से लाने के लिए प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से 28 मार्च को ही आदेश हासिल किया था। अशरफ ने प्रयागराज से बरेली जेल जाते वक्त कहा था कि एक अधिकारी ने दो हफ्ते में वापस यहां बुलाकर मारने की धमकी दी है।
माना जा रहा है कि अशरफ के बाद अतीक को भी गुजरात के साबरमती जेल से लाया जा सकता है। दरअसल अतीक और अशरफ दोनों उमेशपाल हत्याकांड में नामजद आरोपी हैं।
Updated on:
31 Mar 2023 04:30 pm
Published on:
31 Mar 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
