
भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का पुलिस को गाली देने वाला ऑडियो वायरल, जाने क्यों बताया उपमुख्यमंत्री का करीबी
प्रयागराज: एक तरफ जहां यूपी विधानसभा चुनाव की शोर मची है तो वहीं भाजपा नेताओं का विवादित ऑडियो वायरल हो गया है। प्रयागराज के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के नाम से बात करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति अपने आप को एलएलसी और भाजपा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी बता रहा है। फोन पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी का पहचान बताया फिर तेलियरगंज पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाया और गाली देने लगा। पुलिस और व्यक्ति के बातचीत का ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
तेलियरगंज पुलिस को गाली देते आडियो वायरल
आडियो में पुलिस से बात करने वाला व्यक्ति ने अपने आप को एमएलसी बताया फिर फल वालों को कहा कि ये मजदूर किसान है इनको परेशान मत करो। सरकार को बदनाम करना बंद करो। इसके बाद भाजपा एमएलसी का परिचय दिया फिर कहा कि मैं सिराथू निकल रहा हूँ और मैं तेलियरगंज में ही रहता हूँ अगर वापस आया तो यहां नहीं रह पाओगे। पुलिस वाले ने जवाब में कहा कि नियम सभी के लिए एक है वह चाहे जो भी हो।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ बातचीत का ऑडियो
कॉल रिकॉर्ड में गाली देने वाला शख्श अपने को बता रहा है भजपा का MLC बताया। इसके साथ ही फोन पर नाम एमएलसी चौधरी बताया। भद्दी-भद्दी बातें कही और उसके बाद कॉल कट कर दिया। कॉल का ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ वैसे ही चर्चा का विषय बन गया है।
Published on:
05 Feb 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
