17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BTC-2014 का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट

इतने अभ्यर्थी पास और इन अभ्यर्थियों का नहीं निकला रिजल्ट

2 min read
Google source verification
BTC-2014

बीटीसी 2014

इलाहाबाद. बीटीसी 2014 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 चतुर्थ सेमेस्टर का बहुप्रतीक्षिक परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इसमें तकरीबन 32 हजार अभ्यर्थी सफल घोषित किए गये हैं। वहीं 11 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही इन सभी अभ्यर्थियों के लिए आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। कई जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय पर धरना दे रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग अब पूरी हो सकी है। अब 68500 शिक्षकों की भर्ती हो सकती है।

रिजल्ट देखने के लिए यहां CLICK करें

बीटीसी 2014 के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा में प्रदेश भर में 43 हजार 507 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे हैं उनमें से सभी ने परीक्षा दिया। परीक्षा के दौरान नौ अभ्यर्थी अनुचित साधनों के साथ पकड़े गए, 19 अनुपस्थित रहे हैं। उनमें से 11 हजार 322 अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि 187 का परिणाम अपूर्ण है और 31 हजार 970 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां CLICKकरें

परीक्षा परिणाम जारी कराने को अभ्यर्थियों ने दिया था धरना
इस रिजल्ट को जारी कराने के लिए प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने लंबे समय तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि उनका इम्तिहान 25 से 27 सितंबर तक हुआ, जिसमें करीब 44 हजार 500 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने रिजल्ट नवंबर के अंतिम सप्ताह तक देने का वादा किया था लेकिन, मूल्यांकन कार्य में देरी हुई। बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ की मांग थी कि मूल्यांकन के लिए परीक्षक बढ़ाकर रिजल्ट घोषित किया जाए। ऐसा न होने पर वह परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा में वह शामिल नहीं हो सकेंगे। टीईटी का रिजल्ट तैयार कराने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए यहां CLICKकरें