आठ सितंबर को घोसी उपचुनाव के परिणाम आने पर भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद ने प्रयागराज में प्रेस वार्ता में कहा कि जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं। एनडीए की हार किन कारणों के चलते हुई है उस पर मंथन किया जाएगा। फिलहाल लोकल चुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर होता है, और उसी से ऐसा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव में निषाद समाज ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है।