11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: जाने क्यों सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा, बढ़ सकती है मुश्किलें, छह बीएलओ पर गिरी गाज

शहर उत्तरी विधानसभा से अखिलेश यादव के बेहद करीबी संदीप यादव और शहर पश्चिमी से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह प्रत्याशी हैं। मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ। शहर उत्तरी से सपा उम्मीदवार संदीप यादव व एक अन्य के खिलाफ जार्जटाउन थाने में चुनाव आचार संहिता का मुकदमा लिखा गया है।

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: जाने क्यों सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा, बढ़ सकती है मुश्किलें, छह बीएलओ पर गिरी गाज

UP Assembly Election 2022: जाने क्यों सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा, बढ़ सकती है मुश्किलें, छह बीएलओ पर गिरी गाज

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव का 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में प्रयागराज के 12 विधानसभा पर मतदान हुआ। इसी विधानसभा में समाजवादी पार्टी से दो युवा चेहरा मैदान पर उतरे थे। शहर उत्तरी विधानसभा से अखिलेश यादव के बेहद करीबी संदीप यादव और शहर पश्चिमी से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह प्रत्याशी हैं। मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ। शहर उत्तरी से सपा उम्मीदवार संदीप यादव व एक अन्य के खिलाफ जार्जटाउन थाने में चुनाव आचार संहिता का मुकदमा लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: प्रयागराज के इस सीट पर बढ़ा चार प्रतिशत मतदान, भाजपा के इन दो कैबिनेट मंत्रियों को मिली चुनौती, जाने क्यों टिकी सबकी निगाहें

इसलिए सपा के दो नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे दौर के मतदान के वक्त सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा सिंह और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. सीएल त्रिपाठी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने शहर पश्चिमी से सपा उम्मीदवार ऋचा, बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा जायसवाल, वंदना कुशवाहा, रेखा पाल, सुमन देवी और रमेश मनि त्रिपाठी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। सभी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपित बनाया गया है।

रविवार को प्रयागराज में मतदान हो रहा था। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पीपलगांव भी मतदान केंद्र थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट का आरोप है कि वह मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां पहुंचे तभी पता चला कि स्कूल के सामने मतदाता पर्ची में प्रत्यासी की फोटो भी छपी थी।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: कुंडा के बाहुबली राजा भैया समेत तीन पर जाने क्यों दर्ज हुआ अपरहण का मुकदमा, तनाव बरकरार

विधानसभा मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी से शहर उत्तरी प्रत्याशी संदीप की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें सपा उम्मीदवार वोटिंग करते समय ईवीएम में बटन दबाने की फ़ोटो वायरल हुई है। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी ने मुकदमा पंजीकृत करने के साथ जांच के लिए आदेशित किया है।