Umesh Pal Murder:प्रयागराज में आज उमेश पाल हत्याकांड की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य रूप से अतीक अहमद और उसके परिवार को आरोपी बनाया गया है। माफिया अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन पर हत्या की साजिश में शामिल होने और हत्या में प्रयुक्त सभी संसाधनों की व्यवस्था करने का आरोप लगाया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बनाया गया है। माफिया और उसके भाई पर भी हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने उमेश पाल के हत्यारों असद ,गुलाम,गुड्डू मुस्लिम,साबिर उस्मान उर्फ विजय चौधरी,अरबाज पर हत्या करने का आरोप तय कर दिया हैं हालांकि इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी असद,गुलाम,विजय चौधरी,और अरबाज पुलिस इनकाउंटर में मारे गए जा चुके हैं।
अतीक के वकील खान शौकत हनीफ पर हत्यारो को सूचना देने,धन मुहैया कराने का आरोप तय किया गया है।वहीं अतीक की बहन आएशा नूरी और अतीक के बहनोई अल्ताफ पर हत्यारो को पनाह देने, साक्ष्य छुपाने और फरार होने में सहायता देने का आरोप लगाया गया है।अशरफ की पत्नी जैनब पर भी साक्ष्य छुपाने जांच में सहायता न करने और हत्यारों फरार होने का आरोप किया है। इसके अलावा कई लोगो को हत्यारो की सहायता करने,तथा फरार होने में मदद करने का आरोप तय हुआ है।अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन और बेटे अली पर हत्या के समय प्रयुक्त सजोसमान की व्यवस्था करने का भी है आरोप लगाया गया है।