28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता के बीच डिप्टी सीएम की चौपाल- वीआईपी व्यवस्था छोड़ पेड़ के नीचे केशव मौर्या ने गुजारी रात

दलित रमेश पासी के घर किया भोजन, लेखपाल सेक्रेटरी अभियंता जेई को निलंबित करने का आदेश  

2 min read
Google source verification
up cm

जनता के बीच डिप्टी सीएम की चौपाल- वीआईपी व्यवस्था छोड़ पेड़ के नीचे केशव मौर्या ने गुजारी रात

इलाहाबाद. फूलपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नवाबगंज विधानसभा के बिजलीपुर गांव में चौपाल लगायी और गांव के ही दलित रमेश पासी के घर भोजन किया । इतना ही नहीं डिप्टी सीएम को सोने के लिए जो वीआईपी रिजार्ट बनाया गया था। डिप्टी सीएम ने वहां ने सोकर नीम के पेड़ के नीचे रात गुजारी। जिसकी चर्चा खूब की जा रही है। चौपाल के माध्यम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए जा रहे कामो को बताया तो वही जनता ने भी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।

डिप्टी सीएम के चौपाल को लेकर मचा रहा हड़कम्प

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर गंगा आरती और पूजन किया।और बिजलीपुर की जनता से उनकी समस्याएं जानी चौपाल लगाई और जिला अधिकारी सहित सभी विभागों के मातहत अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश देते दिखे इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिजलीपुर के रमेश पासी के घर रात में खाना खाया।बता दें की कुछ घंटे पहले तक बिजलीपुर गांव के रमेश के घर में बिजली नहीं थी, लेकिन डिप्टी सीएम की चौपाल लगने पर सतर्क हुए सुबह के आला अधिकारियों ने रमेश पासी के घर सौभाग्य योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है।तो अब रमेश को इस बात का भी यकीन है, कि उसे जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी मिल जाएगा। बीते दिनों प्रदेश में दलित आरक्षण के मुद्दे पर मचा कोहराम में आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरी सतर्क है। दलित उत्थान के कामों को गिनाने के साथ दलित प्रेम को भी दिखाने से नहीं चूक रही। ऐसे में सीएम के बाद डिप्टी सीएम का दलित भोज कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

जनता ने बतायी अपने मन की बात

बिजलीपुर का यह गांव फूलपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आता है और नवाबगंज विधानसभा फूलपुर लोकसभा की महत्वपूर्ण विधानसभा है। केशव प्रसाद मौर्य बिजलीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम भी किया इस दौरान ग्रामीण और आसपास के लोगों को चौपाल में बुलाया गया।डिप्टी सीएम ने जनता के बीच में माइक भेजकर उनकी समस्याएं सुनी। और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बताया डिप्टी सीएम ने जनता द्वारा बताई जा रही शिकायतों पर तत्काल आलाधिकारियों से जवाब तलब किया और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए जनता ने सुबे के मुखिया को पाकर प्रसन्नता जाहिर की । वही सरकार द्वारा आम लोगों को दी जा रही योजनाओं में अधिकारियों की तरफ से की जानी हिला की जाने वाली हीला-हवाली की शिकायत भी की उसी दौरान गांव के लोगों ने इस बात की भी शिकायत दर्ज कराई कि गांव में बिना बिजली के कनेक्शन दिए ही मीटर लगा दिए गए और बिजली का बिल भेजा जा रहा है जिस पर केशव प्रसाद मौर्य ने जिला अधिकारी को जांच के निर्देश दिए और अभियंता के खिलाफ कार्य कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

डिप्टी सीएम दिखे तेवर में

गांव की चौपाल में पहुंचे डिप्टी सीएम को खुश करने में लगे आला अधिकारियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई डिप्टी सीएम के लिए लगाए गए कैंप में ऐसी लगाई गई थी जिसे देखकर केशव प्रसाद मौर्या भड़क गए और उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।डिप्टी सीएम के रात्रि विश्राम कैंप में एसी लगाने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या नाराज हुए बिजली विभाग के जेई को निलम्बित करने का आदेश दिया लेखपाल और सेक्रेटरी को भी निलम्बित करने का दिया।सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश ।