scriptमौनी अमावस्या पर 2.18 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया | Patrika News
प्रयागराज

मौनी अमावस्या पर 2.18 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कल ‘मौनी अमावस’ के अवसर पर विभिन्न शहरों में 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। हर जगह शुक्रवार की नमाज भी अदा की गई। इससे पहले, गौतम बौद्ध नगर में किसानों के विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने धैर्यपूर्वक प्रबंधित किया था।” हमारे पड़ोसी राज्य में हुई घटना को देखते हुए सतर्कता बरकरार रखी गई है। उत्तर प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हमारे फील्ड अधिकारी जमीन पर हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए धार्मिक नेताओं के संपर्क में हैं। उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है।

प्रयागराजFeb 10, 2024 / 04:39 pm

Anand Shukla

6 months ago

Hindi News / Videos / Prayagraj / मौनी अमावस्या पर 2.18 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.