
दुर्गा पूजा में शामिल हुई टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ को लेकर हिन्दू धर्म गुरु का बड़ा बयान ,कहा ये मुल्ला.....
प्रयागराज। टीएमसी सांसद नुसरत जहां सुर्खियों में है। दो दिनों से लगातार ट्रोल की ज़ा रहीं हैं। नुसरत अपने ही कौम के कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। दरअसल नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन के साथ पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा पण्डाल में पूजा की थी। जिसके बाद से उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह . तरह की चर्चाएं की का रही है। कुछ लोगों ने तो उन्हे नाम बदलने की नसीहत तक दे दी हैं।
वहीं नुसरत जहां के इस क़दम का स्वागत व समर्थन करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नसीहत देने वाले धर्म गुरुओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होने कहा है की नुसरत का विरोध कट्टरपंथी मुसलमान धर्म गुरु सिर्फ़ अपनी दुकान चलाने के लिए कर रहें हैं। उन्होंने कहा की भारत में हर नागरिक स्वतंत्र है वह कही भी ज़ा सकता है। बहुत से हिन्दू भाई दरगाहों पर जाकर माथा टेकतें हैं। लेकिन हम उनका कभी भी विरोध नहीं करते।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुछ लोग हाई लाइट होने के कट्टरपंथ का चोला ओढ़ कर विरोध करतें हैं। उन्होंने कहा की विरोध करने वाले कट्टरपंथी मुल्लो को आत्मज्ञान होना चाहिए। विरोध करने के बजाय इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होने कहा की सलमान ख़ान हों या फिर दूसरा कोई तमाम ऐसे फिल्म स्टार हैं जो अपने घरों में पूजा अर्चना करतें हैं। उन्हे ऐसा करना भी चाहिए। टीएमसी सांसद नुसरत जहां के इस क़दम का स्वागत करते हुए कहा की उन्हे हर जगह जाना चाहिए चाहे वह गणेश ज़ी का मंदिर हो या दुर्गा ज़ी या फिर हनुमान ज़ी का मंदिर उन्हे हर जगह निर्भय होकर जाना चाहिए।
नरेंद्र गिरी ने कहा नुसरत जहां के इस कदम का संत समाज़ स्वागत करता है। हर क़दम पर उनके साथ है। कट्टरपंथी मुल्ला मौलवी सिर्फ़ अपनी दुकानदारी चलाने के लिए विरोध कर रहें हैं जिसका संत समाज़ विरोध करता है। जिन्हे धर्म का ज्ञान नहीं है वही लोग विरोध कर रहें हैं।
Updated on:
08 Oct 2019 02:40 am
Published on:
08 Oct 2019 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
