scriptIndian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! इस रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म हुए बंद, अब ये ट्रेनें यहां से होकर गुजरेंगी | Due to closure of two platforms of Prayagraj Junction, these trains | Patrika News
प्रयागराज

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! इस रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म हुए बंद, अब ये ट्रेनें यहां से होकर गुजरेंगी

अगर आप प्रयागराज जंक्शन से यात्रा करने वाले हैं तो ध्यान दें प्रयागराज जंक्शन के दो प्लेटफार्म बंद होने की वजह से ये 18 ट्रेनों का रूट बदला यह ट्रेनें अब प्रयागराज जंक्शन की बजाय इस स्टेशन से मिलेंगी।

प्रयागराजNov 26, 2023 / 06:35 pm

Pravin Kumar

due_to_closure_of_two_platfroms_of_prayagraj_.jpg
Indian Railways : प्रयागराज जंक्शन को एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए प्रयागराज जंक्शन का पुनर्विकास शुरू हो गया है पहले प्लेटफार्म नंबर चार पर काम शुरू था जिसके चलते उसको ब्लॉक किया गया था। अब प्लेटफ्रॉम नंबर 9 और 10 को बंद किया जा रहा है दोनों ही प्लेटफार्म पर 27 नवंबर से 8 जनवरी तक 43 दिनों तक 18 ट्रेनों की आवाजाही इस स्टेशन से नही होगी।
क्योंकि महाकुम्भ से पहले प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड का पुनर्विकास हो जाना है यहां स्टेशन के बिल्डिंग के साथ ही दो कॉनकोर्स का निर्माण होना है सिविल लाइन साइड में बनाए जाने वाले कॉन कोर्स की पाइलिंग के साथ अन्य काम शुरू जिसके चलते ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की बजाए प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन से मिलेंगी देखें लिस्ट!
15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद,12791/12792 सिकंदराबाद– दानापुर 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 11037/11038 पुणे-गोेरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक, 22131/22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस ,इसके अलावा 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली आगमन-प्रस्थान प्रयागराज जंक्शन पर नहीं होगा। यह सभी ट्रेनें प्रयागराज छिवकी से ही संचालित होंगी।

Hindi News/ Prayagraj / Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! इस रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म हुए बंद, अब ये ट्रेनें यहां से होकर गुजरेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो