
corruption news
उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाले को लेकर प्रदेश भर में हड़कंप मचा है। लखनऊ के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडे की गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज के पूर्व जिला कमांडेंट प्रियब्रत सिंह की सेवा समाप्त कर दी है। जिसके बाद महकमे के अन्य अधिकारियों में भी खलबली मची है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड विभाग में ड्यूटी के नाम पर प्रयागराज में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत शासन को मिली है। जिसके बाद प्रयागराज जिला होमगार्ड विभाग की अलग से जांच कराने का निर्देश शासन ने दे दिया है।
डीएम के निगरानी में बनेगी जांच टीम
जानकारी के अनुसार लखनऊ के अलावा प्रयागराज समेत अन्य जिलों में भी अनियमितता का मामला सामने आया है। जिसकी जांच जिला अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कराई जाएगी। जांच के लिए जिलाधिकारी इसी अपर जिलाधिकारी को नामित कर सकता है। गौरतलब है कि प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने प्रयागराज समेत अन्य जिलों से मिली शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। बीते कई सालों से होमगार्ड विभाग में गार्डों की नौकरी और वेतन में अनियमित्ता का मामला सामने आता रहा है । लेकिन हर बार मामला ऊपर दबाया जाता रहा है ।
ड!`यूटी के नाम पर मनमानी वसूली
बता दें कि प्रयागराज में बीते दो वर्षो पूर्व होमगार्डो की नौकरी लगाने और मनपसंद स्थान पर डयूटी देने के बदले विभाग के अधिकारीयों द्वारा मोटी रकम लेने का मामला सामने आया था। जिसको वरिष्ठ अधिकारीयों ने किसी तरह से सुलझाया था। लेकिन विभाग के अधिकारी होमगार्डो से पैसे की उगाही करते रहे है । लेकिन शासन की सख्त कार्रवाई को देखते हुए कई अधिकारी लखनऊ का चक्कर काट रहे है या तो विभाग के दस्तावेज दुरुस्त कर रहे है । दरअसल बीते दिनों होमगार्डो को डयूटी से हटाने के बाद प्रदेश भर में हंगामा मचा ,जिसके बाद शासन ने विभाग पर नजर गड़ाई और फर्जी तरीके से पैसे कमाने वाले कई बड़े चहरे बेनकाब हो गए ।
फर्जी पैसे निकलने पर हुई गिरफ्तारी
होमगार्ड वेतन घोटाले में लखनऊ जिला के कमांडेंट कृपा शंकर पांडे की गिरफ्तारी के बाद पूरे विभाग में खलबली मची है । कृपा शंकर पांडे का परिवार प्रयागराज के सलोरी इलाके में रहता है। कृपा शंकर पांडे पर होमगार्जडो के नौ जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर 23 जवानों की तैनाती दिखाकर फर्जी बिल से पैसा निकालने का आरोप है । इसी मामले में कृपाशंकर पांडे की गिरफ्तारी की गई है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से माना जा रहा था कि प्रयागराज के भी अधिकारी सरकार के रडार पर है।
पूर्व जिला कमांडेंट को किया सेवा से बर्खास्त
अनियमित्ता की शिकायत के बाद रडार पर आये प्रयागराज के पूर्व जिला कमांडेंट प्रियब्रत सिंह को शासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है । प्रियब्रत सिंह प्रयागराज में होमगार्ड विभाग में 70 पदों पर हुई भर्ती में अनियमितता के दोषी पाए गए थे । शासन ने प्रियव्रत सिंह की बर्खास्तगी के लिए लोक सेवा आयोग से अनुमति मांगी थी । अनुमति मिलने के बाद शासन ने विभागीय मंत्री का अनुमोदन लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।वही आला अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद होमगार्ड विभाग के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों यह हडकम्प मचा है । विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो कार्रवाई सही तरीके से हुई तो दर्जन भर से ज्यादा अधिकरियों को चक्की पीसनी पड़ेगी ।
Published on:
28 Nov 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
