18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों को निरंतर उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाएं

Chaitra Navratri 2024: विंध्याचल धाम जाने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा निरंतर कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जो निम्नवत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mirjapur_navrati_railways_news_.jpg

Chaitra Navratri 2024: नौ अप्रैल से शुरू चैत्र नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों लोग दूर दराज से पहुंचते हैं। इसमें ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों का सहारा लेकर मिर्जापुर जिले के विंध्याचल धाम पहुंचते हैं।

ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है।

स्टेशन पर दी जा रहीं हैं ये सुविधाएं


विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर पांच अतिरिक्त टिकट काउंटर, एक खोया पाया केंद्र एवं एक पूछताछ केंद्र खोला गया है। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए टिकट काउंटर पर काम करने के लिए 14 स्टाफ भी लगाए गए हैं।

गर्मी को देखते हुए की गई है यह सुविधा

गर्मी के मौसम को देखते हुए विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पांच अधिक वाटर पॉइंट की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए और 10 मोबाइल स्नान घर एवं 20 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर में 15 मोबाइल टॉयलेट सिविल प्रशासन द्वारा भी उपलब्ध कराए गए हैं।

पांच दिनों में 800 लोगों ने ली चिकित्सा सेवा

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के 15 सदस्य कार्य कर रहे हैं। सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने अपना प्राथमिक चिकित्सा कैंप लगाया है। अभी तक प्राथमिक चिकित्सा कैंप में 800 से अधिक लोगों को चिकित्सा सेवा दी जा चुकी है।

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन के 10 सदस्य और भारत स्काउट गाइड के 12 सदस्य यात्रियों की सुविधा हेतु कार्य कर रहे हैं।