प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व प्रधान अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में मौजूद था। इस दौरान प्रेमिका के ससुराल वाले पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
प्रयागराज। थरवई के एक गांव में उस समय हंगामा मच गया, जब एक पूर्व प्रधान अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में रंगरलिया मना रहा था। मौके पर पहुंचे ससुरालियों ने कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान शोरगुल मचने पर आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई। सूचना पर थरवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई।
पूर्व प्रधान की प्रेमिका को ससुरालियों ने छोड़ा
थरवई के एक पूर्व प्रधान के गांव की प्रेमिका की शादी क्षेत्र के ही दूसरे गांव में हुई थी। इस दौरान पूर्व प्रधान प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसकी जानकारी जब विवाहिता के ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने पूर्व प्रधान और उसकी प्रेमिका को थाने ले आए।
विवाहिता को पुलिस ने किया पिता के हवाले
थरवई थाने में कई घंटे तक चली पंचायत के बाद विवाहिता के पति ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने विवाहिता को उसके पिता को बुलाकर सौंप दिया और पूर्व प्रधान को भी छोड़ दिया। वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं।पुलिस का कहना था कि किसी तहरीर नहीं दी थी।